देश

उत्तराखंड त्रासदी में अब तक 32 शव बरामद, सुरंग में फंसे 34 लोगों को निकालने का अभियान जारी

Janprahar Desk
10 Feb 2021 1:35 PM GMT
उत्तराखंड त्रासदी में अब तक 32 शव बरामद, सुरंग में फंसे 34 लोगों को निकालने का अभियान जारी
x
उत्तराखंड त्रासदी में अब तक 32 शव बरामद, सुरंग में फंसे 34 लोगों को निकालने का अभियान जारी

उत्तराखण्ड के चमोली जिले में 7 तारीख को आई आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, तपोवन पॉवर प्रोजेक्ट की टनल में फंसे 34 मजदूरों को निकालने की कोशिश अभी भी चल रही है.

तपोवन प्रोजेक्ट की टनल में फंसे करीब 34 मजदूरों को जिंदा बचाने की जंग लगातार जारी है। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का चौथा दिन है। सुरंग के अंदर से मलबा निकालने का काम लगातार जारी है। टनल के अंदर ड्रोन से भी रेकी की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि मजदूर कहां फंसे हैं और अंदर कितना मलबा है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता नहीं है, मलबे में अब बड़े बोल्डर भी दिखने लगे हैं। वहां 24 घंटे काम चल रहा है।

देवभूमि उत्तराखंड में न कुदरती आफत ने रविवार को अपना कहर बरपाया. ग्लेशियर टूट जाने के कारण चमोली में बड़ा नुकसान हुआ, जहां पानी के तेज बहाव में काफी कुछ बह गया.पॉवर प्लांट ,पुल से लेकर सैकड़ों घरों तक को इस हादसे में नुकसान हुआ

अन्य खबरें

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story