इतिहास

Pterosaurs में होती है पैदा होने के बाद जल्दी उड़ने की क्षमता, एक नया शोध

Janprahar Desk
26 July 2021 3:41 PM GMT
Pterosaurs में होती है पैदा होने के बाद जल्दी उड़ने की क्षमता, एक नया शोध
x
Pterosaurs में होती है पैदा होने के बाद जल्दी उड़ने की क्षमता, एक नया शोध

Pterosaurs नाम के डायनासोर के बच्चे अपने जीवन के शुरुआती दौर में ही पंख फड़फड़ाकर उड़ने की क्षमता रखा करते थे. केवल जीवाश्मों के अध्ययन की मदद से हमारे जीवाश्म विज्ञानियों ने डायनासोर के संसार के बारे में काफी जानकारी हासिल की है. फिर भी हमारे वैज्ञानिकों का मानना है कि इन विशालकाय और विचित्र जीवों के बारे में उन्हें काफी कम जानकारी है. लेकिन हर बार नए शोध डानसायोर के बारे में नई जानकारियां देकर हमें चौंकाते रहते हैं.

नए अध्ययन में इस बार शोधकर्ताओं ने उड़ने वाले पिटेरोसॉरस डायनासोर के बारे में पता लगाया है. ये पैदा होने के बाद जल्द ही अपने पंख फड़फड़ा कर उड़ने में सक्षम हो जाया करते थे. यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन में स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेस के जीवाश्म विज्ञानी डॉ डैरेन नैश की अगुआई में हुए नए शोध में यह चौंकाने वाली बात पता चली है कि नवजात शिशु पिटेरोसॉरस की ह्यूमरस हड्डी व्यस्क पिटेरोसॉरस की तुलना में ज्यादा मजबूत हुआ करती थी.

उड़ान में क्षमता...
इस बात से साफ जाहिर होता है कि नवजात पिटेरोसॉरस पैदा होते ही उड़ने के लिए पर्याप्त रूप से शक्तिशाली थी. यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के स्कूल ऑफ अर्थ साइंस की जीवाश्म विज्ञानी डॉ एलिजाबेथ मार्टिन सिल्वरस्टोन का कहना है कि इस बारे में बहुत से विवाद हुए हैं कि क्या शिशु पिरेटोसॉरस उड़ सकते हैं या नहीं. लेकिन पहली बार इसका बायोकैमिकल नजरिए से अध्ययन हुआ है.

Next Story