स्वास्थ्य

बारिश के मौसम में घर की सीलन और बदबू से है परेशान? घबराएं नहीं जानें बेस्ट उपाए

Janprahar Desk
19 Jun 2021 2:05 PM GMT
बारिश के मौसम में घर की सीलन और बदबू से है परेशान? घबराएं नहीं जानें बेस्ट उपाए
x
उमस भरी गर्मी के बाद बरसात का मौसम राहत लेकर आ चुका है। लेकिन बरसात के मौसम में बारिश के चलते कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। कई दिनों तक धूप न निकलने की वजह से फंगस, लीकेज और सीलन जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। 

उमस भरी गर्मी के बाद बरसात का मौसम राहत लेकर आ चुका है। लेकिन बरसात के मौसम में बारिश के चलते कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। कई दिनों तक धूप न निकलने की वजह से फंगस, लीकेज और सीलन जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है, इससे बीमारी का खतरा भी बढ़ता है। अगर इससे आपको बचना है तो हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे है जिसको अपनाकर आप इस समस्या से निजाद पा सकते है।

किचन और बतरूम रखें साफ

सबसे ज्यादा सीलन घर के बाथरूम और किचन में होती है क्योंकि यहां हमेशा पानी का इस्तेमाल होता है। बरसात के दिनों में किचन और बाथरूम से अजीब तरह की बदबू आने लगती है। तो बचने के लिए सफाई पर ध्यान दें खासकर किचन और बतरूम को अच्छे से साफ करें। पानी इक्कट्ठा न होने दें।

खुली रखें खिड़की

अधिकतर घर की खिड़की खुली रखे और हवा को घर में आने दें। बीच बीच में पंखा भी चालू कर लें, अगर ज्यादा नमी है तो एयर कंडीशनर की सहायता ले सकते है। यह नमी को सोख लेता है। अगर घर में एग्जॉस्ट फैन लगा है तो अतिरिक्त नमी को बाहर निकालने के लिए जरूर चलाये।

बदबू ऐसे करें दूर

सीलन की वजह से ज्यादा बदबू आ रही हो तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड को पानी मे घोलकर सीलन वाली जगह पर छिड़के, इससे बदबू दूर होती है।

नमक से भगाए सीलन

नमक में नमी को सोखने की क्षमता होती है। घर के जिस भी कोने में ज्यादा सीलन हो, वहां पर एक किलो नमक किसी छिछले डिब्बे में रख दें। आप इसका कमाल देखकर चौंक जाओगे। यह नमी को अद्भुत तरीके से सोख लेता है।

डीह्युमिडीफायर उपकरण

इम सभी तरीकों के अलावा एक और तरीका है जिससे नमी दूर होती है। मार्केट में एक उपकरण आता है जिसे डीह्युमिडीफायर कहा जाता है। इसी मदद से आप नमी दूर कर सकते है।

अन्य खबरें

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story