स्वास्थ्य

बेटे ने मरती हुई मां के लिए गाया गाना, कहा- तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई...देख भावुक हो गया हर कोई

Janprahar Desk
23 May 2021 9:05 PM GMT
बेटे ने मरती हुई मां के लिए गाया गाना, कहा- तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई...देख भावुक हो गया हर कोई
x
बेटे ने मरती हुई मां के लिए गाया गाना, कहा- तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई...देख भावुक हो गया हर कोई
मुंबई : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लोगों का बुरा हाल है । अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों की लगातार कमी हो रही है। इस मुश्किल समय में लोग एक दूसरे की हिम्मत बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट शेयर कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है । अपनी पोस्ट में डॉक्टर ने बताया है कि कैसे एक बेटे ने अपनी कोरोना पीड़ित मां के लिए प्यारा सा गाना गाया ।
अपनी ट्वीट में डॉ दीपशिखा घोष ने लिखा, ' आज मैंने अपनी शिफ्ट खत्म करने से पहले एक कोविड मरीज के रिश्तेदार को कॉल किया, जो शायद ही अब बच पाएं । आमतौर पर हम अपने अस्पताल में लोगों के लिए ऐसा करते हैं । इस कोरोना मरीज के बेटे ने मुझसे कुछ मिनट का वक्त मांगा था । फिर उसने अपनी मरती हुई मां के लिए गाना गाया।
डॉक्टर दीपशिखा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा 'उसने तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई गाना गाया । वह गाना गाते हुए बीच में रोने भी लगा लेकिन उसने गाने गाना जारी रखा । मैं बस वही फोन पकड़कर खड़ी थी। नर्से भी पास आकर खड़ी हो गई । उसकी मां को और उसे गाते हुए देख रही थी । उसने मुझसे अपनी मां के बारे में बात की, शुक्रिया कहा और फिर फोन रख दिया । मैं और नर्से वही खड़ी रहीं और हमारी आंखों में आंसू आ गए । उसके बाद नर्से एक-एक करके अपने मरीजों के पास चली गई। इस गाने ने हमेशा के लिए हम सभी को बदल दिया । मेरे लिए अब ये गाना हमेशा उनका रहेगा ।
डॉक्टर की इस पोस्ट को पढ़कर हर किसी की आंखें नम हो रही है कि कैसे एक बेटा अपनी मां से उनके अंतिम समय में नहीं मिल पा रहा है । इस पोस्ट पर लोग डॉक्टर और नर्सों की खूब तारीफ भी कर रहे हैं ।
Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story