
जानिए क्या है बवासीर के लक्षण, बवासीर का इलाज और पाइल्स की दवा | Piles Treatment in Hindi

Bawaseer ka ilaj: बवासीर यानी पाइल्स (Piles) एक आम बीमारी है, जो अमूमन किसी को भी हो सकती है। इस बीमारी के चलते मलाशय और गुदा हिस्सों के बीच सूजन या गांठ उत्पन्न हो जाता है, जिस कारण मल त्याग करते समय बहुत कठिनाई होती है। कभी कभी तो लोगों को खूनी बवासीर (Bloody Hemorrhoids) हो जाता है, जिसमें मल के रास्ते खून आने लगता है। बवासीर (Piles) को मेडिकल भाषा में हैमोराहोइड (Hemorrhoids) के नाम से भी जाना जाता है।
अगर बात करें बवासीर के कारण (Causes of Piles) की, तो यह आमतौर पर कब्ज के कारण होने वाली बीमारी है। बवासीर का इलाज (Treatment of Piles in Hindi) इस बात पर निर्भर करता है कि आपको किस प्रकार का बवासीर (Piles) हुआ है। दरअसल पाइल्स के भी प्रकार होते है, जो हम आगे का लेख में समझाएंगे। लेकिन सबसे पहले समझते है कि बवासीर क्या है? (What is Piles in Hindi) और बवासीर के लक्षण क्या है? (Symptoms of Piles in Hindi)
बवासीर (Hemorrhoids) क्या है? | Piles kya hai? | What is Piles in Hindi
Piles in Hindi: पाइल्स (Hemorrhoids) एक ऐसी बीमारी है, जिसमें गुदा (Anus) के बाहर और अंदर तथा मलाशय (Rectum) के निचले हिस्से में सूजन आ जाती है। जिस वजह से गुदा के बाहर या अंदर किसी एक स्थान पर मस्सा (Wart) बन जाता है। जिस वजह से स्टूल पास करने पर व्यक्ति को बहुत दर्द होता है। इन मस्सों में दर्द होता है और कई बार खून भी आता है। बवासीर के लक्षण (Piles Ke Lakshan) को सही समय पर पहचान कर बवासीर का इलाज (Piles Treatment) करवाना बेहद जरूरी है, वरना बाद में बहुत तकलीफ होती है। चलिए अब पाइल्स ट्रीटमेंट जानने से पहले समझते है कि बवासीर के लक्षण (Bawasir ke Lakshan) क्या है?
बवासीर के लक्षण क्या है? | Piles Symptoms in Hindi | Piles ke Lakshan
Hemorrhoids in Hindi: यहां नीचे बवासीर के लक्षण बताए गए है, अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण महससू हो तो बवासीर का इलाज (पाइल्स ट्रीटमेंट) करवाएं।
- मल त्याग के दौरान खून आना
- गुदा हिस्से में खुजली या दर्द होना
- बार-बार मल त्याग करने की भावना महसूस होना
- गुदा के आसपास गांठ या गुदा के आसपास दर्द होना
- शौच के बाद भी पेट साफ ना हेने का आभास होना
- शौच के वक्त म्यूकस का आना
अगर आपको बवासीर के कोई भी लक्षण महसूस हो तो बिल्कुल भी नजरंदाज ना करें। जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाकर पाइल्स का इलाज (Piles Treatment) कराएं। बवासीर के लिए दवाएं उपब्ध हैं लेकिन कई मामलों में सर्जरी की भी जरूरत पड़ सकती है। हालांकि बवासीर के लिए कुछ घरेलू उपचार (Home remedies for Piles) भी हैं, जो आगे इस लेख में बताएंगे। आइये पहले समझते है कि पाइल्स कितने प्रकार के होते है।
बवासीर कितने प्रकार के होते है? | Types of Hemorrhoids in Hindi | बवासीर के प्रकार
Piles in Hindi: बवासीर दो प्रकार के होते है, जो यहां बताए गए है-
1) खूनी बवासीर (Bloody Hemorrhoids)
खूनी बवासीर में गुदा (Anus) के अंदर मस्से बन जाते है, मस्सों के कारण मल त्याग करते समय मल के साथ खून भी टपकता है, कभी कभार खून का बहाव बहुत तेज भी होता है। खूनी बवासीर में व्यक्ति को कम पीड़ा होती है। खूनी बवासीर को आंतरिक बवासीर भी कहा जाता है क्योंकि गुदा के अंदर मस्से निकल जाते है।
2) बादी बवासीर (Bad hemorrhoids)
बादी बवासीर में रक्त का स्राव नहीं होता है। बादी बवासीर में बाहरी गुदा के आसपास त्वचा के नीचे मस्से विकसित हो जाते है, इन मस्सों को आसानी से देखा जा सकता है। बादी बवासीर में पेट की समस्या अधिक रहती है। कब्ज एवं गैस की समस्या बनी ही रहती है। इन मस्सों में खून जमा हो जाता है और सूजन बढ़ जाती है।
बादी बवासीर में व्यक्ति हो बहुत ही पीड़ा होती है, मल त्याग करने से पहले और बाद में भी दर्द बना रहता है। रोगी को चलने फिरने और बैठने में भी तकलीफ होती है। बवासीर का इलाज (पाइल्स ट्रीटमेंट) करवाने से यह समस्या ठीक हो जाती है।
बवासीर का इलाज | Piles Treatment in Hindi | Treatment of Hemorrhoids in Hindi
Piles in Hindi: पाइल्स का इलाज कुछ घरेलू उपायों से भी किया जा सकता है, लेकिन अगर पाइल्स फिर भी ठीक न हो तो बवासीर के इलाज के लिए कुछ दवाइयां उपलब्ध है। आपको दोनों तरीके बता रहे है जिससे आप पाइल्स का उपचार (Bawasir Ka ilaj) कर सकते है।
अपने लाइफ स्टाइल में करें बदलाव
Diet - बवासीर (Piles) मुख्य रूप से कब्ज के कारण होता है, इसलिए आप अपने खानपान में बदलाव लाकर पाइल्स का इलाज कर सकते है। इसके लिए आप अपने डाइट में फाइबर से भरपूर सब्जियों और फलों को शामिल करें। इसके लिए आप किसी डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।
वजन घटाएं - अधिक वजन होने के कारण भी मस्सा उत्पन्न हो जाता है, इसलिए अपने वजन पर ध्यान दें। बवासीर के इलाज के रूप में आपका डॉक्टर भी आपको एक्सरसाइज करने की सलाह देगा, क्योंकि पाइल्स के इलाज (Piles Treatment in Hindi) के लिए एक्सरसाइज काफी फ़ायदेमंद होती है।
दवाओं से बवासीर का इलाज | बवासीर की दवा | Medicine for Piles | पाइल्स की दवाई
बवासीर के रोगियों के लिए बहुत सारे मेडिसिनल विकल्प भी मौजूद है जो यहां बताएं गए गई। तो आइए जानते है पाइल्स का चिकत्सीय इलाज
Medical Piles treatment in Hindi
OTC - Over the Counter Medicine
ये ओटीसी दवाइयां बड़ी से आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर का ऑनलाइन मिल जाएगी। ओटीसी दवाएं पाइल्स का इलाज नहीं करती बल्कि बवासीर के लक्षण को कम करती है। इन दवाओं में दर्दनाशक, मलम, क्रीम और पैड शामिल हैं, और गुदा के आसपास लाली और सूजन को शांत करने में मदद कर सकते हैं।
ध्यान रहें इन दवाओं का प्रयोग करने से पहले डॉक्टरी सलाह लें, वरना समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स (Corticosteroids)
ये मेडिसिन भी आसानी से उपलब्ध है, कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स पाइल्स के कारण होने वाले सूजन और दर्द को कम करती हैं।
लक्सेटिव्स (Laxatives)
अगर रोगी कब्ज के कारण बवासीर से पीड़ित है तो आपका डॉक्टर आपको यह दवा रिकमेंड कर सकता है। इस दवा के इस्तेमाल से मल आसानी से बाहर निकल जाता है और रोगी को दर्द नहीं होता।
पाइल्स के लिए सर्जरी | Piles Surgery | Medical Piles treatment in Hindi
अधिकांश पाइल्स में सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती है। 10 में से एक व्यक्ति को गंभीर स्थिती में भी सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है।
Banding - जिन रोगियों में ग्रेड IV से कम का बवासीर पाया जाता है, उनके लिए यह सर्जरी की जाती है। इस प्रक्रिया में डॉक्टर Piles की जड़ में एक बैंड रख देता है और जहां से ब्लड आ रहा होता है उसे काट देता है। कुछ दिनों के बाद Hemorrhoid गिर जाता है।
Sclerotherapy - यह ग्रेड 2 और ग्रेड 3 पाइल्स के लिए किया जाता है। इस प्रकार के इलाज में Hemorrhoid को सिकुड़ने के लिए इंजेक्शन दिया जाता है। इस प्रकार अंत में Hemorrhoid सूख जाता है।
Infrared Coagulation - इस तरह के ट्रीटमेंट का उपयोग डॉक्टर ग्रैड 1 और ग्रैड 2 के बवासीर के लिए करते है। इसमें Hemorrhoid को जलाने के एक डिवाइस का उपयोग किया जाता है।
Hemorrhoidectomy - इस तकनीक का उपयोग गंभीर स्थिती में किया जाता है। इस प्रक्रिया में जिन टिस्सुस से खून का बहाव हो रहा है, उसे निकाल दिया जाता है। इस प्रकार की सर्जरी पाइल्स को पूरी तरह से खत्म कर देती है।
Hemorrhoid stapling - यह प्रक्रिया आमतौर पर Hemorrhoidectomy से कम दर्दनाक होती है। इस प्रक्रिया में हेमोराइड ऊतक से होने वाले ब्लीडिंग को बंद कर दिया जाता है।
Disclaimer -
उम्मीद है कि आपको यह पता चल गया होगा कि बवासीर के लक्षण (Symptoms of Piles in Hindi) बवासीर का इलाज (Piles Treatment in Hindi) कैसे करें? सलाह है कि हमारे द्वारा बताएं गए बवासीर के चिकत्सीय इलाज को खुद से न करें और डॉक्टर से सलाह लें। यहां बताई गई जानकारी सामान्य लेख के आधार पर प्रकाशित की गई है।
ये भी पढें -
Kidney Stone in Hindi : गुर्दे की पथरी का इलाज, कारण और लक्षण | Home Remedies for Kidney Stone
Erectile Dysfunction in Hindi : जानिए Erectile Dysfunction kya Hai? | Natural Remedies For Impotence
Home Remedies for Tonsils in Hindi: इन उपायों से घर पर ही दूर करें टॉन्सिल्स की समस्या
Depression in Hindi : Depression Kya Hai? | जानिए डिप्रेशन के लक्षण, इलाज और उपाय
Sensitive Teeth Home Remedies in Hindi: दांतों में हो रही है झनझनाहट? तो अपनाए यह घरेलू इलाज
