स्वास्थ्य

IndiaCoronaUpdate: भारत में कोरोना के 13 हजार से अधिक नए मामले और 162 नई मौतें !

Janprahar Desk
20 Jan 2021 12:59 PM GMT
IndiaCoronaUpdate: भारत में कोरोना के 13 हजार से अधिक नए मामले और 162 नई मौतें !
x
IndiaCoronaUpdate: भारत में कोरोना के 13 हजार से अधिक नए मामले और 162 नई मौतें !
नई दिल्ली, 20 जनवरी :- भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी के 13,823 नए मामले सामने आए और इसी के साथ बुधवार को भी दैनिक मामलों की संख्या में कमी देखी गई। यहां इस वक्त कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,05,95,660 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इसकी सूचना दी है।

पिछले 13 दिनों से यहां हर रोज 20,000 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं। मृतकों की संख्या भी पिछले 26 दिनों से 300 से नीचे बनी हुई है। मंगलवार को यहां 10,064 मामलों की पुष्टि हुई है, जो 6 जून के बाद से अब तक सबसे कम है।

स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय ने कहा है कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 162 लोगों की जानें गई हैं और इसी के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा 1,52,718 तक पहुंच गया है। मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, 1,02,45,741 लोग अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और इस वक्त यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1,97,201 है। देश में रिकवरी दर इस वक्त 96.70 फीसदी बनी हुई है, जबकि मृत्यु दर 1.44 फीसदी है।

अन्य खबरे :-

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story