
Home Remedies for Tonsils in Hindi: इन उपायों से घर पर ही दूर करें टॉन्सिल्स की समस्या

Sore Throat Home Remedies in Hindi: मैसम बदलने के साथ ही ज्यादातर लोग सर्दी खांसी के साथ गले में खराश और टॉन्सिल (Tonsil) की समस्या से ग्रस्त हो जाते है। गले मे दोनों तरफ स्थित लिम्फ नोड्स को टॉन्सिल (Tonsil) कहा जाता है। इस समस्या को मेडिकल भाषा मे टॉन्सिलाइटिस (Tonsillitis) कहा जाता है। वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से टॉन्सिल में सूजन हो जाता है जिस उसका आकार बढ़ जाता है और दर्द की समस्या उत्पन्न होने लगती है। Tonsils की समस्या को आप घरेलू उपचार से भी ठीक कर सकते है। तो आइये जानते है Tonsil Ka Gharelu Upchar (Home Remedies for Tonsils in Hindi)
Tonsils Causes in Hindi | टॉन्सिल्स होने का कारण
- बहुत ज्यादा ठण्डा खाने या पीने से Tonsils बढ़ जाता है।
- वायरल इन्फेक्शन (कॉमन कोल्ड) के कारण भी Tonsils बढ़ता है।
- इन्फ्लुएंजा के कारण टॉन्सिल्स होता है, जिसे फ्लू कहा जाता है।
- टॉन्सिलाइटिस में होने वाला सबसे सामान्य रोग Streptococcus Pyogenes है।
- रोगप्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से भी Tonsils बढ़ जाता है।
- इसके अलावा Staphylococcus Aureus, Mycoplasma Pneumonia है।
Tonsillitis Symptoms in Hindi | टॉन्सिल्स के लक्षण क्या है?
- कान के निचले भाग में भी दर्द रहना।
- जबड़ों के निचले हिस्से में सूजन।
- गले में तेज दर्द होना तथा कुछ भी निगलने में कठिनाई होना।
- छोटे बच्चों में सांस लेने में तकलीफ, एवं लार टपकाना जैसी समस्याएं।
- अत्यधिक कमजोरी, थकान और चिड़चिड़ापन होना।
- गले में खराश महसूस होना, एवं मुंह से बदबू आना।
Home Remedies for Tonsils in Hindi | टॉन्सिल का घरेलू उपचार
Tonsil Ka Gharelu Upchar in Hindi
हल्दी दूध- एक चुटकी हल्दी पाउडर में उबला हुआ गर्म दूध मिला कर रात में सोने से पहले इसका सेवन करें। यह बहुत ही असरदार नुस्खा है।
फिटकरी- फिटकरी के पाउडर को पानी में उबाल लें और फिर इस पानी से कुल्ला करें। दिन में 3 बार इस विधि को अपनाएं।
नमक- उबले हुए पानी में नमक मिला कर उससे कुल्ला करें। इस प्रक्रिया को दिन में कई बार करें, इससे आपको बहुत जल्दी आराम मिलेगा।
चुकंदर जूस- चुकंदर का जूस गले के दर्द में बहुत प्रभावी होता है। अगर आप टॉन्सिल्स की समस्या से बहुत परेशान है तो चुकंदर का जूस पीना शुरू कर दें।
खीरे से- खीरे में भी चुकंदर की तरह विषैले तत्वों को शरीर से बाहर निकालने वाले गुण हैं। इस समस्या के लिए यह एक बहुत अच्छा घरेलू उपचार है।
नींबू शहद- नींबू एक बहुत अच्छा घरेलू उपचार है जो टॉन्सिल की समस्या में आराम पहुंचाता है। गुनगुने पानी में नींबू निचोड़ें और शहद मिला कर कुल्ला करें।
अंजीर- अंजीर को पानी में उबाल कर एक पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को गले के उपर लगा लें। यह आपको गले के दर्द से आराम दिलाएगा।
गाजर का जूस- गाजर का जूस पीने से आपको जल्दी ही टॉन्सिल के दर्द से छुटकारा मिल सकता है। दिन में दो बार गाजर का जूस पाएं जल्द आराम मिलेगा।
मेथी बीज: मेथी के बीज के 3 छोटे चम्मच एक लिटर पानी में गर्म करें। फिर इस पानी से दिन में 3 बार गरारे करें। यह एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है।
बर्फ से सिकाई- एक सूती कपड़े में बर्फ के कुछ टुकड़े रखें और गले में टॉन्सिल वाले भाग पर सेंकें। दिन में पांच से छह बार बर्फ से सिकाई करें।
ये भी जानें-
Ashwagandha Benefits in Hindi : जानिए अश्वगंधा के फायदे, उपयोग और नुकसान
Buckwheat in hindi: कुट्टू के आटे के क्या फायदे हैं? | Buckwheat Benefits and Side Effects
Sensitive Teeth Home Remedies in Hindi: दांतों में हो रही है झनझनाहट? तो अपनाए यह घरेलू इलाज
Wajan kaise kam kare? : Home Remedies for Weight Loss in Hindi | Watch Video
Home Remedies for Sinus in Hindi: साइनस से हैं परेशान, तो ये घरेलू उपचार आपको देंगे राहत