स्वास्थ्य

इजरायल में फिर से लगेगा लॉकडाउन

Janprahar Desk
6 Jan 2021 9:37 AM GMT
इजरायल में फिर से लगेगा लॉकडाउन
x
इजरायल में फिर से लगेगा लॉकडाउन
यरुशलम, 6 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और वैकल्पिक प्रधानमंत्री बेनी गैंट्ज ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन करने का फैसला कर लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं के प्रवक्ता ने मंगलवार को अलग-अलग बयानों में कहा कि लॉकडाउन के दौरान पूरी शिक्षा प्रणाली बंद कर दी जाएगी। इसके अलावा अधिकांश समारोहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रोजाना शाम 7 बजे से अगली सुबह तक सभी दुकानों और व्यवासायों को बंद करने का आह्वान किया है। इन सभी प्रतिबंधों को मंजूरी देने के लिए कैबिनेट ने मंगलवार को बैठक बुलाई थी।

हालांकि लॉकडाउन की अवधि अभी तय नहीं की गई है। गैंट्ज ने 10 से 14 दिन के लॉकडाउन के लिए कहा है, वहीं नेतन्याहू ने बीमारी के कम होने तक लॉकडाउन रखने की बात कही है।

कैबिनेट बैठक में नेतन्याहू ने कहा कि कोविड-19 का म्यूटेशन नियंत्रण से बाहर हो गया है।

बता दें कि 27 दिसंबर, 2020 को इजरायल में तीसरा देशव्यापी लॉकडाउन लगा था। यहां मंगलवार की सुबह तक 4,51,044 मामले और 3,448 मौतें दर्ज हो चुकीं थीं।

--आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

Next Story