स्वास्थ्य

रूस में कोरोना के 27,002 नए मामले

Janprahar Desk
29 Dec 2020 4:01 PM GMT
रूस में कोरोना के 27,002 नए मामले
x
रूस में कोरोना के 27,002 नए मामले
मॉस्को, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। रूस में एक दिन में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 27,002 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3,105,037 हो गई।

ये जानकारी रूस के स्वास्थ्य विभाग से जारी की गई है।

देश में इस दौरान 562 मरीजों की मौत हो गई है, जिससे यहां कोविड-19 से कुल मौतों की संख्या 55,827 हो गई है। अभी तक यहां 2,496,183 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

रूस की राजधानी मॉस्को में वायरस के 5,641 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या 798,098 हो गई। मॉस्को इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है।

--आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Next Story