
कोविड-19 फैलने की आशंका के चलते रद्द किया गया ताज महोत्सव

आगरा के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों ने आयोजन को रद्द करने पर निराशा व्यक्त की है। क्योंकि इस आयोजन में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। साथ ही ताजमहल के करीब स्थित शिल्पग्राम परिसर में देश भर के कारीगर अपनी कला का प्रदर्शन करने आते हैं।
संभागीय आयुक्त अनिल कुमार ने पुष्टि की है कि कोविड-19 महामारी के कारण इस साल 10-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करना संभव नहीं है। पिछले 24 घंटों में यहां 9 मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद कुल मामले 10,348 हो गए हैं। अब तक 171 मौतें हो चुकी हैं। अभी जिले में 136 सक्रिय मामले हैं।
वहीं कोठी मीना बाजार मैदान में आधी रात तक बाजार लगने की अनुमति देने के जिला प्रशासन के फैसले पर कई स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है, यदि ताज महोत्सव को अनुमति नहीं दी जा सकती है, तो जिले के अधिकारी दूसरे कमर्शियल कार्निवल को कैसे मंजूरी दे सकते हैं?
--आईएएनएस
एसडीजे/वीएवी
