
स्वास्थ्य
पाक में कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता पर जल्द फैसला : एनसीओसी
Janprahar Desk
24 Dec 2020 3:30 PM GMT

x
पाक में कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता पर जल्द फैसला : एनसीओसी
इस्लामाबाद, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के नेशनल कमांड और ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने घोषणा की है कि संघीय सरकार जल्द ही देश में कोरोनवायरस के खिलाफ टीका की उपलब्धता के बारे में निर्णय करेगी।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को एक बयान में, एनसीओसी ने कहा कि सरकार नियमित रूप से दुनिया भर में हो रहे घटनाक्रमों की समीक्षा कर रही है, जिसमें फेज 3 ट्रायल्स के डेटा भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा, इन कदमों से पाकिस्तान में वैक्सीन की जल्द उपलब्धता के बारे में अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।
बुधवार को, देश में कोरोना के 2,142 नए मामले सामने आए और 84 लोगों की मौत हो गई। जिससे यहां इस महामारी से संक्रमित और मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 465,070 और 9,558 हो गई।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम

Janprahar Desk
Next Story