स्वास्थ्य

कनाडा में कोविड-19 मामलों का आंकड़ा 6 लाख से अधिक

Janprahar Desk
4 Jan 2021 11:31 AM GMT
कनाडा में कोविड-19 मामलों का आंकड़ा 6 लाख से अधिक
x
कनाडा में कोविड-19 मामलों का आंकड़ा 6 लाख से अधिक
ओटावा, 4 जनवरी (आईएएनएस)। कनाडा में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 6 लाख से अधिक हो गई है। यहां के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार यहां 6,06,076 मामले और 15,880 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत ओंटारियो में रविवार को 2,964 नए मामले और 25 मौतें दर्ज हुईं हैं। ओंटारियो में कुल मामलों की संख्या 1,90,962 तक पहुंच गई।

ओंटारियो सरकार ने रविवार को एक पत्र के जरिये माता-पिता और अभिभावकों से कहा कि जनवरी के पहले हफ्ते में सूबे के सार्वजनिक प्राथमिक विद्यालयों के स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे लेकिन 11 जनवरी से व्यक्तिगत कक्षाओं में वापसी करेंगे।

देश के एक और बड़ी आबादी वाले प्रांत क्यूबेक ने रविवार को नए साल का अपना पहला कोविड-19 अपडेट जारी किया, जिसमें यहां 31 दिसंबर, 2020 से अब तक सामने आए मामलों की संख्या 7,663 दर्शाई गई है। वहीं 121 लोगों की मौत हुई। यहां मामलों की कुल संख्या 2,10,304 हो चुकी है।

--आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

Next Story