स्वास्थ्य

श्रीलंका में कोविड-19 के मामले अब 40 हजार के पार

Janprahar Desk
27 Dec 2020 3:48 PM GMT
श्रीलंका में कोविड-19 के मामले अब 40 हजार के पार
x
श्रीलंका में कोविड-19 के मामले अब 40 हजार के पार
कोलंबो, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। श्रीलंका में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 500 से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब कुल मामलों का आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि शनिवार को कोरोना संक्रमित हुए कुल रोगियों की संख्या 40,282 तक पहुंच गई है। इसमें से 32,051 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा वायरस के कारण कुल 186 मौतें हो चुकी हैं।

अक्टूबर में 2 नए क्लस्टर सामने आने के बाद श्रीलंका अभी कोरोनावायरस की दूसरी लहर झेल रहा है। ये क्लस्टर राजधानी के मछली बाजार और बाहरी इलाके में बनी एक गारमेंट फैक्ट्री हैं। वहीं पश्चिमी प्रांत के स्कूल अक्टूबर से बंद हैं।

--आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके

Next Story