स्वास्थ्य

फ्रांस में कोविड के 13,947 नए मामले दर्ज

Janprahar Desk
13 Dec 2020 1:32 PM GMT
फ्रांस में कोविड के 13,947 नए मामले दर्ज
x
फ्रांस में कोविड के 13,947 नए मामले दर्ज
पेरिस, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। फ्रांस में कोरोनावायरस महामारी के 13,947 नए मामलों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही यहां कुल मामलों की संख्या 2,405,255 तक पहुंच गई है। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सूचना दी है।

मंत्रालय के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शनिवार को देश में दर्ज हुए नए मामलों के अलावा 194 नई मौतें भी दर्ज हुई हैं। यहां अब तक कुल 57,671 मरीजों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जानें गंवा दी है।

अक्टूबर के महीने में जारी किए गए नाइट कर्फ्यू और देशभर में लगाए गए लॉकडाउन से दैनिक मामलों में 50,000 से 10,000 तक की गिरावट आई है, जिससे अस्पतालों पर भी दबाव काफी कम हुआ है।

--आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

Next Story