स्वास्थ्य

रूस में दर्ज हुए कोरोना के 24,715 नए मामले

Janprahar Desk
16 Jan 2021 1:33 PM GMT
रूस में दर्ज हुए कोरोना के 24,715 नए मामले
x
रूस में दर्ज हुए कोरोना के 24,715 नए मामले
मास्को, 16 जनवरी (आईएएनएस)। रूस में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24,715 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे एक दिन पहले भी देश में करीब इतने ही मामले दर्ज हुए थे। देश के कोविड-19 रिस्पांस सेंटर ने यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब मामलों की संख्या 35,20,531 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 64,495 और महामारी से 29,09,680 लोग उबर चुके हैं।

रूस के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र मॉस्को में 5,534 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 8,82,962 हो गई है। पूरे देश में अब तक कुल 9.56 करोड़ से अधिक कोविड-19 परीक्षण किए गए हैं।

--आईएएनएस

एसडीजे/आरएचए

Next Story