Gold Loan लेना चाहते है? तो जानिए क्या है नियम शर्तें और कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता ऑफर

Gold Loan: आपात स्थिती में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए गोल्ड लोन एक बढ़िया विकल्प है। अगर आपके पास शुद्ध सोना है तो आप उसे बैंक में गिरवी रखकर लोन ले सकते है। Gold Loan की सबसे खास बात ये है कि यह सिक्योर्ड लोन की केटेगरी में आते है तो यह बड़े सी आसानी से अप्रूव हो जाते है।
Gold Loan की अन्य खासियतों में यह भी है कि आपको इसके लिए उच्च क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं, हालांकि बढ़िया क्रेडिट स्कोर आपको गोल्ड लोन थोड़ा जल्दी अप्रूव करवाएगा। इसके अलावा आपके पास इनकम प्रूफ नहीं है तो भी आप Gold Loan ले सकते है। अन्य लोन के तुलना में गोल्ड लोन की ब्याज दरें भी कम होती है क्योंकि यह सिक्योर्ड लोन होता है।
गोल्ड लोन के लिए आपको किन बातों का अनुसरण करना होगा और कौन से बैंक सबसे कम ब्याज दरों में Gold Loan दे रहे है वह इस पोस्ट में आगे समझते है।
गोल्ड लोन की अवधि?
ज्यादातर Gold Loan का टाइम पीरियड 2 साल के लिए होता है, लेकिन टाइम पीरियड पूरा होने के बाद आप लोन रिन्यू कराया जा सकता है। यह ज्यादातर बैंकों पर ही निर्भर करता है।
गारंटी की जरूरत होती है?
Gold Loan के मामले में आपका सोना बैंक के पास गिरवी रहता है तो यह सिक्योरिटी का ही काम करता है। आपको इसके अलावा कुछ और गिरवी रखने की जरूरत नहीं। बस ध्यान रखें आपका सोना बैंक के मानकों के अनुरूप होना चाहिए। बैंक लोन की वैल्यू का 80 फीसदी तक लोन देते हैं।
क्या क्रेडिट स्कोर की जरूरत पड़ती है?
हम पहले ही बता चुके है कि गोल्ड लोन के लिए बढ़िया क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं। अगर आप लोन की।किस्त नहीं चुका पाएं तो बैंक आपके सोने को बेचकर अपने लोन की भरपाई करती है। इसलिए क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि अच्छा क्रेडिट हिस्ट्री होने पर गोल्ड लोन सस्ती दरों पर मिलता है।
गोल्ड लोन के लिए डॉक्यूमेंट?
गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपने पहचान और पते को वैरिफाई कराना होता है, इसके अलावा बैंक के तरफ से की जाने वाली कागजी कार्रवाई होती है। हालांकि गोल्ड लोन के लिए बहुत कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
गोल्ड लोन की ब्याज दरें?
गोल्ड लोन का इंटरेस्ट रेट पेरॉनल लोन के मुकाबले काफी कम होता है। इस वक़्त पर्सनल लोन पर बैंक 10-15 फीसदी तक का ब्याज वसूलती है। इसके साथ ही पर्सनल लोन के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर और जॉब प्रोफाइल होना चाहिए। जबकि Gold Loan में ऐसा कुछ नहीं है, गोल्ड लोन की ब्याज दरें 7 प्रतिशत से शुरू होती है।
सबसे कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देने वाले 5 बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक - 7 प्रतिशत
- बैंक ऑफ इंडिया - 7.35 प्रतिशत
- भारतीय स्टेट बैंक - 7.5 प्रतिशत
- केनरा बैंक - 7.65 प्रतिशत
- यूनियन बैंक - 8.2 प्रतिशत
ये भी पढें -
Digital Gold Kya Hai? यह कैसे काम करता है | जानिए Benefits of Digital Gold in Hindi
Quick Loan Kya hai? | How to apply for quick Loan in Hindi
Saving Account पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा Interest? यहां जानें देश के टॉप 10 Bank