

Term Loan in Hindi: भारत में बैंक और वित्तीय संस्थान द्वारा कई तरह के कर्ज (Loan) दिए जाते है। व्यक्ति, बिजनेसमैन या कोई संस्था अपने कार्य के अनुसार लोन के लिए आवेदन करते है। जो भी Loan बैंक द्वारा दिए जाते है उसकी एक सीमित अवधि होती है, उसी अवधि के हिसाब से Loan का वर्गीकरण भी किया गया। ऐसा ही एक लोन का टर्म है जिसे Term Loan कहा जाता है। क्या आप जानते है कि टर्म लोन क्या है? आपने इस शब्द के बारे में तो जरूर ही सुना होगा, लेकिन इसके बारे में नहीं जाते है तो आइए आपको विस्तार से बताते है कि Term Loan Kya Hota Hai? (What is Term Loan in Hindi)
Term Loan Kya Hai? | Term Loan in Hindi
एकदम आसान भाषा में समझाए तो जब बैंक या कोई वित्तीय संस्थान एक निश्चित अवधि के लिए पैसा देते है तो उस उधारी को टर्म लोन (Term Loan) कहा जाता है। टर्म लोन अमूमन भूमि, मशीन और इक्विपमेंट या कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए दिए जाते है। बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन के लिए भी बैंक इस तरह का लोन देते हैं। इस तरह Term Loan के साथ अपने कारोबार को बढ़ा सकता है।
यहां समझने वाली बात ये है कि निश्चित अवधि के लिए लिए गए इस लोन का भुगतान निश्चित किस्तों में करना होता है। सामान्यत: Term Loan 1 साल से 10 साल तक के लिए होता है। होम लोन या कुछ अन्य मामलों में यह 30 साल तक के लिए भी हो सकता है।
Term Loan की किस्तों का भुगतान, मासिक, तिमाही या वार्षिक अंतराल पर हो सकता है। हिंदी में Term Loan को सावधि ऋण कहते हैं। बता दें कि टर्म लोन को भी तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है। तो आइए अब जानते है कि Term Loan के प्रकार।
Types of Term Loan in Hindi | टर्म लोन के प्रकार
Term Loan in Hindi: टर्म लोन की अवधि के हिसाब से इस लोन को मुख्य रूप दो भागों में बांटा गया है। लेकिन यह कुछ मामलों में इसकी मियाद बड़ा दी जाती है इसलिए इसकी एक और केटेगरी है। तो आइए आपको बताते है Term Loan के तीनों प्रकार के बारे में।
1. Short Term Loan (अल्प अवधि टर्म लोन)
जो भी लोन 12 से 18 महीने की अवधि के लिए दिए जाते है उन्हें अल्प अवधि टर्म लोन यानी कि Short Term Loan कहा जाता है। लेकिन कुछ मामलों में बैंक Short Term Loan की अवधि को बढ़ाकर 60 महीने तक कर सकती है।
2. Intermediate Term Loan (मध्यम अवधि टर्म लोन)
बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा जो कर्ज 36 महीने से अधिक और 60 से कम अवधि के लिए दिए जाते है उन्हें मध्यम अवधि टर्म लोन यानी Intermediate Term Loan की श्रेणी में रखा जाता है।
3. Long Term loan (दीर्घ अवधि टर्म लोन)
जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि यह लोन अधिक समय की अवधि के लिए दिए जाते है। जो भी लोन 60 महीने की अधिक अवधि के लिए दिए जाते है उन्हें Long Term loan कहा जाता है।
Category of Term Loan in Hindi | टर्म लोन की केटेगरी
Term Loan in Hindi: टर्म के प्रकार की तरह ही टर्म लोन को वर्ग भी होता है। मुखयतः Term Loan को दो वर्गों में बांटा गया है।
Secured Loan (सुरक्षित कर्ज)
इस तरह के Term Loan को सुरक्षित कर्ज इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस तरह के कर्ज में आवेदक को कर्ज के रूप में कोलेटरल (गिरवीं) जमा करना पड़ता है। गिरवी वस्तृ के रूप में आप अपनी कमर्शियल प्रॉपर्टी, कच्चा माल, या मशीनरी रख सकते है। अगर आप लोन नहीं चुका पाएं तो आपकी गिरवी वस्तु उस बैंक या वित्तीय संस्थान की हो जाती है जहां से आपने लोन लिया है।
Unsecured Loan (असुरक्षित ऋण)
इस तरह के टर्म लोन में आवेदक को कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता है। हालांकि इस तरह के लोन में बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा ज्यादा ब्याज दरें वसूली जाती है।
Term Loan किसे दिया जाता है?
व्यक्ति, नौकरीपेशा, स्टार्टअप्स, स्वरोज़गार, मैन्यूफैक्चरर, व्यापारी, कारीगर, रीटेल विक्रेता, छोटे व्यवसाय के मालिकों, उद्यमियों, सोल प्रोप्राइटरशिप, माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज़ (MSME), प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप, सहकारी समितियां, NGO आदि लोग टर्म लोन का लाभ उठा सकते हैं।
Eligibility for Term Loan in Hindi | Term and Conditions for Term Loan
टर्म लोन बैंक यूं ही नहीं किसी को नहीं देती। इसके लिए कुछ नियम व शर्ते है। तो आइए जानते टर्म लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।
- लोन आवेदन के समय आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और लोन मैच्योरिटी के समय अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला भारत का ही नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर यानी Cibil Score अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक को आय का नियमित स्रोत बनाए रखना चाहिए।
ये भी पढें-
Mutual Fund Kya Hai? | म्यूच्यूअल फण्ड कितने प्रकार के होते है? | Mutual Fund in Hindi
Jio Payments Bank Kya Hai? : How to Open Jio Payment Bank Account in Hindi
How To Transfer Amazon Pay Balance to Bank Account: अमेज़न वॉलेट से पैसे बैंक अकाउंट में कैसे भेजे?
Paytm se bank mein paise kaise transfer karen? How to transfer money from Paytm to bank?
