आर्थिक

Mutual Fund Kya Hai? | म्यूच्यूअल फण्ड कितने प्रकार के होते है? | Mutual Fund in Hindi

Ankit Singh
21 Nov 2021 11:02 AM GMT
Mutual Fund Kya Hai? | म्यूच्यूअल फण्ड कितने प्रकार के होते है? | Mutual Fund in Hindi
x
Mutual Fund in Hindi: आज के इस लेख में विस्तार से जानिए Mutual Fund Kya Hai (What is Mutual Fund in Hindi) और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करें? (How to Invest in Mutual Fund in Hindi)

Mutual Fund in Hindi: आपने म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) का नाम तो अपने सुना ही होगा। आजकल निवेश का सबसे लोकप्रिय तरीका म्यूच्यूअल फंड बन चुका है। क्या होता है कि बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियां या आर्गेनाईजेशन कई सारे इंवेटर्स (Investors) का पैसा इन्वेस्ट कराकर एक फण्ड बनाते है। फिर वो आर्गेनाइजेशन या कंपनी उस इकट्ठा किए गए फण्ड को अच्छी मैनेजमेंट स्किल्स का इस्तेमाल करके बहुत सी जगह इन्वेस्ट करती हैं और अच्छा प्रॉफिट लेते है। इन्ही प्रॉफिट का ब्याज इन्वेस्टर्स को दिया जाता है।

आप में से कई लोग जानते होंगे कि Mutual Fund Kya Hai? लेकिन कई बहुत से लोग ऐसे है जो Mutual Fund में निवेश तो करना चाहते है लेकिन निवेश करने का तरीका (How to Invest in Mutual Fund) नहीं पता होता है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी जिन्हें यह भी नहीं पता कि Mutual Fund Kya Hota Hai? (What is Mutual Fund in Hindi) तो अगर उनमें से आप भी है तो इस लेख के अंत तक बने रहे, यहां हम आपको Mutual Fund in Hindi के बारे में सारी जानकारी देंगे। आप यहां जान सकेंगे कि Mutual Fund कितने प्रकार (Types of Mutual Fund in Hindi) होते है और Mutual Fund Me kaise Invest Kare (How to Invest in Mutual Fund in Hindi)

Mutual Fund Kya Hai? | What is Mutual Fund in Hindi

Mutual Fund in Hindi: म्यूच्यूअल फण्ड का अर्थ होता है सामूहिक निवेश। म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) में सिर्फ आपके अकेले का निवेश नहीं होता है बल्कि कई लोगों का निवेश होता है। Mutual Fund स्कीम में अनेक निवेशकों का पैसा जमा रहता है जिसका मुख्य उद्देश्य अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देना होता है।

आसान भाषा में समझे तो म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा बकेट है जो कई अलग निवेशकों से एकत्रित किए हुए पैसे से बना होता है। ये बहुत सारा पैसा फण्ड मैनेजर को विकल्प देता है कि वो निवेशकों का पैसा अलग- अलग जगह लगाकर उसका सही इस्तेमाल करें। इस बकेट में एकत्रित पैसे को स्टॉक मार्केट, बॉन्ड्स, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट आदि में निवेश किया जाता है।

किसी भी Mutual Fund को मनी मैनेजर या फंड मैनेजर्स द्वारा संचालित किया जाता है। अलग-अलग म्यूच्यूअल फंड हाउस अपनी जरूरतों के हिसाब से फंड मैनेजर को हायर करते हैं।

Regulatory Body of Mutual Fund | Mutual Fund Regulatory Body

सभी Mutual funds को SEBI (Securities exchange Board of India) द्वारा रेगुलेट किया जाता है। सेबी सभी फण्ड हाउस पर अपना नियंत्रण रखता हैं जिससे निवेशकों के साथ धोखा-धड़ी को रोका जा सकें। इस प्रकार म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश सुरक्षित माना जाता है।

Type of Mutual Fund in Hindi | म्यूच्यूअल फंड के प्रकार

Mutual Fund in Hindi: वैसे तो म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) कई प्रकार के होते है लेकिन इन्हें मुख्य रूप से 2 श्रेणियों में बांटा जा सकता है। पहला संरचना के आधार पर दूसरा asset के आधार पर, जिनके अन्दर इंवेस्टमनेट किया जाता है।

संरचना के आधार पर Mutual Funds के प्रकार-

Open Ended - इसके अंदर नया इन्वेस्टर बिना किसी रिस्क के आसानी से इन्वेस्ट कर सकता है। इस तरह के इन्वेस्टमेंट में निवेशकों को किसी भी समय पर फण्ड बेचने या खरीदने की अनुमति प्रदान की जाती है। इसमें फण्ड खरीदने या बेचने की निश्चित तिथि नहीं होती है।

Close ended Mutual Funds - इस तरह के फंड में एक निश्चित Maturity Period होता है। इसमें निवेशक फण्ड अवधि के दौरान ही खरीद सकते है।

Interval Funds - यह ओपन और एंडेड फण्ड दोनों को साथ मिलाकर बनाया गया है। इसमें निवेशकों को पूर्व और निर्धारित अंतराल पर फण्ड में बिजनेस करने की अनुमति प्रदान करता है।

एसेट के आधार पर म्यूच्यूअल फंड्स के प्रकार-

Debt Fund - यह एक रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट है यह फिक्स्ड इनकम के लिए Best Investment Option माना जाता है। क्योंकि डेब्ट फण्ड के अंतर्गत ज्यादातर गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के अंदर इन्वेस्टमेंट होता है।

Liquid Fund - अगर आप थोड़े समय के लिए पैसा इन्वेस्ट करने चाहते है तो आप Liquid Fund के अंदर इन्वेस्ट कर सकते है। यह आपको रिस्क-फ्री और सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन देता है।

Equity Fund - जो इन्वेस्टर लंबे समय तक के लिए इन्वेस्ट करना चाहते है उनके लिए इक्विटी फंड बिलकुल सही ऑप्शन होता है। इसमें लंबे समय तक पैसा रखने की वजह से अच्छा रिटर्न मिलता है।

Balanced Fund - यह उन लोगों के लिए है जो कम जोखिम के साथ अधिक से अधिक मुनाफा कमाना चाहते है। बैलेंस्ड फण्ड फिक्स्ड सिक्योरिटीज में Investment करता है इसलिए इन्वेस्टर की इन्वेस्टमेंट बिलकुल सेफ होती है।

Captital Protection Fund - कैपिटल प्रोटेक्शन फण्ड फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज के अंदर इन्वेस्टमेंट की जाती है और यही स्माल इक्विटी में भी इन्वेस्टमेंट की जाती है। यह छोटी बड़ी सभी इन्वेस्टमेंट होती है इसका टाइम फिक्स होने के कारण इसमें रिस्क बिलकुल भी नहीं होता है।

Fixed Maturity Plan - इस प्लान में Maturity का टाइम सिक्स होता है और यही डेब्ट इंस्ट्रूमेंट मैं इन्वेस्टमेंट होती है। इसके अंदर चार्ज बिलकुल कम होता है और मैनेजर पहले से फिक्स इंस्ट्रूमेंट के अंदर इन्वेस्टमेंट करता है।

Money Market Funds - यह शार्ट टर्म फण्ड होता है, जिसमे सुरक्षित जगहों पर इन्वेस्ट किया जाता है, जिस वजह यह रिस्क फ्री है।

Ways to Invest in Mutual Funds | Mutual Fund Investment करने के तरीके

Mutual Fund in Hindi: हम दो प्रकार से म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट कर सकते है। दोनों तरीके इस प्रकार है।

SIP

पहला तरीका है SIP (Systematic investment plan) जिसमे आप एक निश्चित राशि एक निश्चित अंतराल में म्यूचुअल फंड स्कीम में लगाते हैं। यह समय अंतराल 15 दिन, एक महीना या तिमाही हो सकता है। SIP के माध्यम से आप अपने लॉन्ग टर्म गोल्स को एक सिस्टेमेटिक तरीके से प्राप्त कर सकते हो। यह तरीका बैंक के Recurring Deposit की तरह है जिसमें आप Wealth का निर्माण करने के लिए लगातार पैसा जमा करते रहते हैं।

Lump Sum

Lump sum में आपको SIP की तरह बार-बार पैसा नहीं डालना होता है। इसमें आपको एक बड़ा अमाउंट एक साथ निवेश करना होता हैं। Lump sum को आप बैंक की Fixed deposit की भांति भी समझ सकते है।

How to Invest in Mutual Fund in Hindi | Mutual Fund Me Nivesh kaise Kare?

आज कल Mutual Fund Investment बहुत ही आसान हो गया है। आप अपने स्मार्टफोन के जरिए नही Mutual Fund में निवेश कर कर सकते है। प्लेस्टोरे पर आपको ऐसे कई सारे Android App मिल जायेंगे जिसमे KYC कराने के बाद आप Mutual Fund में Invest कर सकते है। कुछ ऐप्स जैसे कि Groww, MyCams, InvesTap, KTrack Mobile App, IPRUTouch ऐप्स म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश का विकल्प प्रदान करते है।

ऐप इंस्टाल करने के बाद सबसे पहले KYC करानी होगी, ये आपके पहचान के लिए होती है। इस प्रक्रिया में पहचान और पते के दस्तावेज़, जैसे आधार और पैन कार्ड जमा करना शामिल है KYC पूरा होने पर आपको म्यूचुअल फंड चुनने और भुगतान के लिए आवेदन करना होगा।

अगर आप ऐप्स के जरिए इन्वेस्ट नहीं करना चाहते तो नज़दीकी शाखा में जाकर फंड में निवेश कर सकते हैं।

Conclusion -

आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Mutual Fund Kya Hai (What is Mutual Find in Hindi) और Mutual Fund Me Kaise Invest kaise Kare (How to Invest in Mutual Fund in Hindi)। इसके आलावा हमने आपको Mutual Fund in Hindi के बारे में कई तरह की जानकारियां दी। हमारी इस पोस्ट के बारे में आपकी क्या राय है। हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।


ये भी पढें-

Equity Fund क्या है और इसमें निवेश कैसे करे

Paytm se bank mein paise kaise transfer karen? How to transfer money from Paytm to bank?

Business Ideas in Hindi : कम बजट में स्माल बिजनेस आइडिया | Small Startup Ideas in 2021

What is IPO in Hindi : IPO kya hai? : आईपीओ में कैसे करें निवेश, विस्तार से जानें

What is e-Rupi in Hindi : e-RUPI कैसे करता है काम और कहां होगा इस्तेमाल, विस्तार से जाने

Next Story