
Mudra Loan Kya Hai? | मुद्रा लोन के लिए योग्यता, कागजात और अप्लाई कैसे करें? यहां जानें

Mudra Loan in Hindi: केंद्र सरकार ने 2015 में एक लोन स्कीम शुरू की थी जिसके तहत लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है। इस लोन का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन देना और छोटे उद्यमों के जरिये रोजगार का सृजन करना है। इस योजना योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) है। इस योजना के तहत कृषि और गैर कॉर्पोरेट लोगों को ₹50 हजार से लेकर ₹10 लाख रुपए तक मुद्रा लोन दिया जाता है।
अगर आप भी एक व्यवसायी और कारोबार का विस्तार करना चाहते है या फिर नया कारोबार शुरू करना चाहते है तो आप भी Mudra Loan का फायदा उठा सकते है। Mudra Loan Kaise Le? यह जानने के लिए लेख को अंत तक पढें। यहां हम आपको बताएंगे कि Mudra Loan Kya Hai? (What is Mudra Loan in Hindi), मुद्रा लोन कितने तरह के होते है? (Types of Mudra Loan in Hindi), मुद्रा लोन के लिए योग्यता क्या है? (Eligibility for Mudra Loan in Hindi) और मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? (How to Apply for Mudra Loan in Hindi) तो आइए जानते है Mudra Loan in Hindi
Mudra Loan Kya Hai? | What is Mudra Loan in Hindi
मुद्रा लोन (Mudra Loan) को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। मुद्रा लोन योजन के तहत ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन लिया जा सकता है।
मुद्रा लोन वह ऋण होता है जिसके माध्यम से छोटे व्यापारी, छोटे दुकानदार, गैर कृषि और गैर कॉर्पोरेट संस्था सरकार द्वारा अपने काम को बढ़ाने जैसे मशीनरी को खरीदना, अपने रोजगार को शुरू करना, आदि अन्य कामों के लिए ले सकता है।
Mudra Loan कमर्शियल बैंक, स्माल फाइनेंस बैंक और गैर वीत्तीय संस्थान (NBFC) के द्वारा भी लिया जा सकता है। इस योजना को Micro Units Development & Refinace Agency Ltd Scheme के तहत जारी किया गया है।
मुद्रा लोन योजना के प्रकार | Types of Mudra Loan Schemes in Hindi
Mudra Loan in Hindi: मुद्रा लोन के तहत तीन योजनाएं लॉन्च किए गए हैं जो इस प्रकार है -
1. शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan Scheme)
Mudra Loan योजना कर तहत Shishu Mudra Loan उन उद्यमियों को दिया जाता है जो अपने व्यवसाय को शुरुआत करने के चरण में है। इसके तहत आवेदनकर्ता आवश्यक मशीनरी क्वाटेशन और अन्य सामान खरीद सकता है। अगर आप कोई स्टार्टअप करना चाहते है या शॉप खोलना चाहते है तो Shishu Mudra Loan लोन ले सकते है। शिशु मुद्रा लोन के तहत 50 हजार की राशि लोन के रूप में दी जाती है। इस योजना के तहत आपको ब्याज दर नहीं देनी पड़ती और प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती। आप 3 से 5 साल के बीच में लोन चुका सकते है।
2. किशोर मुद्रा लोन (Kishore Mudra Loan Scheme)
किशोर मुद्रा लोन ऐसे व्यापारियों को दिया जाता है जो पहले से कोई व्यवसाय कर रहे होते है और अपने व्यवसाय का विस्तार करना चाहते है। इस योजना के तहत भी आप खरीदे जाने वाले मशीनरी क्वाटेशन और अन्य सामान खरीद सकता है। Kishore Mudra Loan Scheme के तहत 5 लाख का लोन प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत भी आपको ब्याज दर नहीं देनी पड़ती और प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती। आप 3 से 5 साल के बीच में लोन चुका सकते है।
3. तरुण मुद्रा लोन (Tarun Mudra Loan Scheme)
मुद्रा ऋण योजना के तहत यदि बिजनेस स्वामी कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करता है तो तरुण 10 लाख तक रुपए तक मंजूरी दे देता है। बिजनेस की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता हैं। तरुण मुद्रा लोन के तहत लिए गए राशि पर 0.5 प्रतिशत का ब्याज दर लगता है। 0.5 प्रतिशत का प्रोसेसिंग चार्ज भी देना पड़ता है। इस लोन को चुकाने की भी अवधि 3 से 5 साल है।
मुद्रा लोन कहा इस्तेमाल कर सकते है?
- अपने रोजगार को शुरू कर सकते हैं।
- अपने रोजगार को बढ़ा सकते हैं।
- मशीनरी को खरीद सकते हैं।
- वाणिज्य कार्यों में कर सकते है।
- बिजनेस कार्यों में कर सकते हैं।
मुद्रा लोन के लिए योग्यता | Eligibility for Mudra Loan in Hindi
1. बैंक का लेटेस्ट 6 महीने का स्टेटमेंट होना चाहिए।
2. आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए।
3. पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट होना चाहिए।
4. इनकम सेल्स टैक्स रिटर्न (ITR) होना चाहिए।
5. जॉब करते हैं तो 2 साल से ज्यादा नौकरी का अनुभव होना चाहिए।
6. बिजनेस करते हैं तो आपका बिजनेस 3 साल से पुराना होना चाहिए
7. अगर बिजनेस या प्रॉपर्टी दो व्यक्तियों के नाम पर है तो प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट पर दोनों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे।
8. 1 वर्ष या इससे ज्यादा की डीटेल्ड बैलेंस शीट होनी चाहिए।
9. ऋण आवेदन भरने से पहले और चालू वित्त वर्ष में की गई बिक्री की रिपोर्ट भी होनी चाहिए।
10. उधारकर्ताओं और व्यवसाय की आर्थिक एक डीटेल्ड 10. प्रोजेक्ट बैलेंस शीट भी होनी चाहिए, जैसे कि आप अपने काम को कैसे शुरू करेंगे और उसमें कैसे प्रॉफिट करेंगे।
मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज | Documents for Mudra Loan in Hindi
- पहचान प्रमाण पत्र - आधार कार्ड या पासपोर्ट
- एड्रेस प्रूफ - पैन कार्ड, आधार कार्ड, या ड्राइविंग लाईसेंस
- आरक्षित वर्ग सर्टिफिकेट - OBC, SC या ST
- ITR सर्टिफिकेट
- बिजनेस का पहचान व पते का प्रमाण
- कोटेशन: मशीनरी या समान की आपूर्ति की लागत, आपूर्ति करने वाले का नाम
- Invoice: मशीनरी या समान का विवरण
- हस्ताक्षर - अगर बिजनेस या प्रॉपर्टी दो व्यक्तियों के नाम पर है तो प्रॉपर्टी के कागज पर दोनों के हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें? | How to Apply for Mudra Loan in Hindi
मुद्रा लोन के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते है, लेकिन पहले ही बता दें कि बैंक के तरफ से कई कागजी कार्रवाई की जाती है, जिसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने ही होंगे। आगे का स्टेप जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले मुद्रा की ऑफिशल वेबसाइट https://udyamimitra.in/ पर जाएं।
Step 2. इसके बाद आपसे तीन योजनाओं (Shishu, Kishore, Tarun) में अप्लाई करने के लिए कहा जायेगा। आपको किसी एक का चुनाव करना है।
Step 3. इसके बाद प्रोग्राम के नीचे Mudra Loans का विकल्प दिखाई देगा। ऊसर क्लिक करने के बाद 'Apply here for Registration' के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 4. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और ईमेल की सहायता से आपको अपना अकाउंट बनाना है। OTP के जरिए आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
Step 5. नेक्स्ट स्टेप में आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से बेसिक डिटेल को भरकर सबमिट करना है।
Step 6. अब नेक्स्ट स्टेप में आपकी प्रोफेशनल डिटेल मांगी जाएगी। जैसे एजुकेशन, वर्क एक्सपीरियंस और अभी जहां पर आप जॉब करते हैं।
Step 7. इसके बाद आपको Get Started ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Enroll Now ऑप्शन पर क्लिक करना है अपनी कंपनी डिटेल्स को Submit कर लेना है।
Step 8. अब आपसे लोन अमाउंट के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। जैसे कि आप कितना लोन लेना चाहते है।
Step 9. नेक्स्ट स्टेप में आपको अपने बिजनेस के बारे में बताना होगा। जैसे बिजनेस कौन सा है, बिजनेस से संबंधित कागजात, डिक्लेरेशन आदि डिटेल को सबमिट करें।
Step 10. अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा।
Step 10. इसके बाद के कर्मचारी आगे को कार्यवाही के लिए आपके घर पर विजिट करेंगे, आपकी ऑनलाइन e-KYC करेंगे। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको लोन मिल जाएगा।
ये भी पढें -
इमरजेंसी में आपको हैं पैसों की जरूरत? तो ये 5 तरह के 'शॉर्ट टर्म लोन' आपके लिए रहेंगे सबसे बेहतर
महिला उद्यमियों के लिए टॉप 5 बिजनेस लोन | Business Loan for Women Entrepreneurs
Term Loan Kya Hai? : what is Term Loan in Hindi
घर बनवाने के लिए लेना चाहते हैं लोन? तो ये 10 तरह के Home Loan आपके लिए हो सकते है मददगार
Bajaj Finance Se Car Loan kaise Le? | Bajaj Finance Car Loan Process in Hindi
