
Jio Payments Bank Kya Hai? : How to Open Jio Payment Bank Account in Hindi

Jio Payments Bank in Hindi: ऑनलाइन एकाउंट (Online Account) की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। पहले ग्राहकों को बैंक जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवाना पड़ता था तब एकाउंट ओपन होता था लेकिन अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन बैंक एकाउंट खुलवा सकते है। कई पेमेंट वॉलेट ऐप यह सुविधा देते है। ऐसे ही Jio Payments Bank भी ऑनलाइन एकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है। तो आज हम यहां जानेंगे कि Jio Payments Bank Kya Hai?, कैसे खोल सकते हैं पेमेंट बैंक अकाउंट (How to Open Jio Payment Bank Account in Hindi) और इसके क्या फायदे (Benefits of Jio Payment Bank Account) है? तो आइए जानते है Jio Payment Bank in Hindi
What is Jio Payment Bank in Hindi | Jio Payments Bank Kya Hai?
जियो पेमेंट बैंक (Jio Payment Bank) एक इंडियन पेमेंट बैंक (Indian Payment Bank) है जैसे- पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank), एयरटेल पेमेंट बैंक (Airtel Payment Bank), आदित्य बिरला NSDL पेमेंट बैंक और फीनो अकाउंट्स वगैरह। यह एक वर्चुअल बैंक हैं जिसे आप अपने मोबाइल से ऑपरेट कर सकते हैं, हालांकि, जल्द ही देश में कई लोकेशनों पर इसके आउटलेट खुलने वाले हैं।
आप बिना जियो नंबर के भी Jio Payment Bank Account खोल सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। Jio Payment Bank से यूज़र्स मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रीसिटी बिल पेमेंट आदि बहुत से काम कर सकते है, और इसमे यूज़र्स को Send money, Pay at shop जैसे ऑप्शन भी मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके मनी ट्रांसफर, और किसी भी शॉप में पेमेंट कर सकते है।
Documents for Jio Bank Account | Jio Bank Account ke liye Documents
Jio Payment Bank Account ओपन करने के लिए वैसे तो किसी भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नही होती है, यह पेपरलेस प्रक्रिया होती है। आपको सिर्फ ऑनलाइन अपने आधार कार्ड और पेनकार्ड को वेरीफाई कराना होता है।
- Aadhaar Card
- PAN Card
Benefits of Jio Payment Bank Account in Hindi | Jio Payment Bank Account Ke Fayde
- Jio Payment Bank Account खोलना बहुत ही सरल है। इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं, आप घर बैठे आसानी से बैंक एकाउंट ओपन कर सकते है।
- Jio Payment Bank में कोई भी जीरो बैलेंस से अकाउंट ओपन कर सकता है यानि कि फ्री में खाता खोल सकते है और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होगा। इसमे मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नही होती है।
- हमने आपको पहले ही बता दिया है Jio Payment Bank ओपन करवाने के लिए किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नही होती है। इसमे खाता खोलना एक कागज रहित प्रक्रिया है।
- साधारण बैंक की तुलना में Jio Payment Bank में ज्यादा ब्याज दर मिलती है, ये अलग बात है कि इसमे मैक्सिमम बैलेंस रखने के लिए एक सीमा होती है। इसमें यूज़र्स को 5% ब्याज दर मिलती है जो कि दूसरे बैंक की तुलना में ज्यादा है।
- इसमें Mobile recharge और बिल पेमेंट करने के ऑप्शन मिल जाते है, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी किसी भी सिम में रिचार्ज या इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट भी कर सकते है।
How to Open Jio Payment Bank Account in Hindi | Jio Payment Bank Account kaise khole?
- सबसे पहले आप My Jio App को ओपन कर लीजिए। एप्लीकेशन ओपन करने पर आपको सबसे ऊपर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें आपको Bank के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वहां से आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा। आपको उस पेज के Get started बटन पर क्लिक करना है।
- Get started बटन पर क्लिक करते ही आपका mobile device verify होगा फिर आपको proceed बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको MPIN set up करना है।
- जैसे ही आप Pin set up करेंगे वैसे ही आप My jio App के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको jio payment bank के नीचे join now का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए।
- Join now के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक न्यू पेज आएगा जिसमें आपको video KYC के बारे में बताया जाएगा।
- ये एक प्रकार का KYC Process है, जिसमें आपको वीडियो कॉल किया जाता है और वीडियो कॉल पर अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड को दिखाकर आप KYC Process को कम्पलीट कर सकते है।
Conclusion-
आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Jio Payments Bank Kya Hai? और How to Open Jio Payment Bank Account in Hindi? अगर आपको Jio Payments Bank in Hindi के बारे में कुछ और जानना है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी हमसे पूछ सकते हैं। ऐसी और भी जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।
ये भी पढ़ें-
How to recharge your Jio number through WhatsApp? कैसे रिचार्ज करें अपना जिओ नंबर?
Jio Callertune kaise set kare? जान लें How to set Jio Callertune in Hindi?
How to Become JioMart Delivery Partner? JioMart Franchise Cost Full Details in Hindi
