
Crypto Credit Card Kya Hai? : What is Crypto Credit Card in Hindi

Crypto Credit Card in Hindi: क्रेडिट कार्ड से तो आप सब वाकिफ ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते है कि Crypto Credit Card Kya Hai? ऑनलाइन ट्रेडिंग या क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने वाले लोगों क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड के बारे में शायद पता हो, लेकिन जो लोग Crypto Credit Card के बारे में नहीं जानते है उनके लिए यह लेख बहुत काम का होने वाला है क्योंकि यहां हम आपको बतएंगे की Crypto Credit Card Kya Hai? (What is Crypto Credit Card in Hindi) और इसके फायदें क्या है? (Benefits of Crypto Credit Card in Hindi) तो चलिए जानते है Crypto Credit Card in Hindi
What is Crypto Credit Card in Hindi | क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है?
बैंक जिस तरह से ग्राहकों को क्रेडिट या डेबिट कार्ड देती है वैसे ही क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) के लिए क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड (cryptocurrency credit cards) का इस्तेमाल किया जा रहा है। Crypto Credit Card एक तरह से डेबिट कार्ड होता है। बस अंतर यह है कि Crypto Credit Card पूरी तरह से डिजिटल करंसी या क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा है।
यहां समझने वाली बात ये है कि Crypto Credit Card से पेमेंट करते वक़्त बिटकॉइन, इथीरियम या डोजकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की जरूरत नहीं होगी। अगर आप किसी को Crypto Credit Card के जरिये पेमेंट करते है तो पहले क्रिप्टोकरंसी को उस देश की करंसी में बदला जाएगा और फिर पेमेंट करने वाले को दिया जाएगा। बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते वक़्त जितना समय लगता है उतना ही समय Crypto Credit Card से भी लगेगा।
How does a Crypto Credit Card work? | क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है?
जिस तरह से बैंक के क्रेडिट या डेबिट क्रेडिट से भुगतान करने में एकाउंट से पैसा काटता है, वैसे ही आप जब Crypto Credit Card से भुगतान करेंगे तो आपके क्रिप्टो एकाउंट से उतने मनी के हिसाब से क्रिप्टो काट लिया जाएगा। Crypto Credit Card में यह बड़ी सुविधा मिलती है कि यूजर कार्ड इश्यूअर कंपनी से लोन ले सकता है और उसे बाद में क्रिप्टोकरंसी में लौटा सकता है। बता दें कि क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने पर रिवॉर्ड (Crypto Credit Card Rewards) भी मिलता है, जिसके बारे में इस लेख में आगे आपको बतएंगे।
क्या Crypto Credit Card से कैश भी निकाल सकते है?
Crypto Credit Card बैंक के क्रेडिट कार्ड की तरह बैंक से कैश निकालने की भी सुविधा मुहैया करवाती है। बता दें कि कॉइनबेस (Coinbase) ने शिफ्ट कार्ड (Shift Card) के नाम से सबसे पहला Crypto Credit Card जारी किया था। Shift Credit Card से आप ATM से अधिकमत 200 डॉलर तक निकाल सकते है। वहीं, शिफ्ट क्रेडिट कार्ड के जरिए हर दिन 1000 डॉलर तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।
Famous Cryptocurrency Credit Cards | Cryptocurrency Credit Card in Hindi
- BlockFi Bitcoin Rewards Credit Card
- SoFi Credit Card
- Gemini Credit Card
- Crypto.com Visa Card
- Nexo Card
- Breaks Business Card
- Venmo Credit Card
Crypto Credit Card Rewards in Hindi | क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स
अलग-अलग Crypto Credit Card यूजर को अलग-अलग रिवार्ड देते हैं। जो निम्न प्रकार से है..
- जेमिनी क्रेडिट कार्ड (Gemini credit card) बिटकॉइन में 3% तक का रिवार्ड देता है।
- ब्रेक्स बिजनेस कार्ड (Breaks Business Card) की मदद से यूजर रिवॉर्ड पॉइंट को बिटकॉइन या इथीरियम में खर्च कर सकते हैं।
- ब्लॉकफाई क्रेडिट कार्ड (BlockFi credit card ) यूजर बिटक्वाइन और इथेरियम सहित 10 तरह की क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट पर 1.5 फीसदी तक का रिवार्ड देता है।
- वेनमो क्रेडिट कार्ड (Venmo Credit Card) से यूजर को कैशबैक की क्रिप्टोकरंसी से बिटकॉइन, इथीरियम, लाइटकॉइन या बिटकॉइन कैश खरीदने का मौका मिलता है।
- सोफी (SoFi) क्रेडिट कार्ड पर मिले रिवॉर्ड्स पॉइंट को बिटकॉइन या इथीरियम में रीडीम कर सकते हैं।
Benefits of Crypto Credit Card in Hindi | क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के फायदे
- हर दिन 1000 डॉलर तक का ट्रांजेक्शन और 200 डॉलर तक कैश निकालने की सुविधा।
- आम क्रेडिट कार्ड पर जिस तरह के अतिरिक्त शुल्क वसूले जाते हैं, वैसी बात Crypto Credit Card के साथ नहीं है।
- क्रेडिट कार्ड के लिए बैकों की तरफ से चार्ज वसूले जाते हैं जबकि Crypto Credit Card को एक लिमिट तक खर्च किया जाए तो कार्ड का चार्ज माफ कर दिया जाता है।
- साथ ही Crypto Credit Card में फॉरेन एक्सचेंज का चार्ज नहीं वसूला जाता। बैंकों के कार्ड पर यह फीस ली जाती है।
- Crypto Credit Card पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू क्रिप्टोकरंसी के बढ़ने के साथ बढ़ती है। हालांकि यह गिरने के साथ गिर भी सकती है।
How to Apply for Crypto Credit Card in Hindi | क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
Crypto Credit Card in Hindi: वीजा या मास्टरकार्ड के जरिये ही क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड बनाए जाते हैं। इसके लिए आपको किसी क्रिप्टो ऑर्गेनाइजेशन से Crypto Credit Card जारी कराना होगा। Cryptocurrency का काम करने वाली कंपनियां एक्सचेंज इस तरह के कार्ड जारी करती हैं।
इस बात का भी रखें ध्यान
Crypto Credit Card में भी पेमेंट लेट करने पर उच्च ब्याज दर और लेट फीस है। लेट पेमेंट का असर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ता है। आधिकारिक मुद्राओं के मुकाबले क्रिप्टो की ऊंची कीमतें आपकी जेब को तगड़ा झटका दे सकती हैं। इसलिए Crypto Credit Card लेने से पहले इन बातों को ध्यान में लेने के बाद ही इसके लिए कदम बढ़ाएं।
ये भी पढें-
इमरजेंसी में आपको हैं पैसों की जरूरत? तो ये 5 तरह के 'शॉर्ट टर्म लोन' आपके लिए रहेंगे सबसे बेहतर
Zest Money Kya Hai? : जेस्ट मनी से लोन कैसे ले? | How to Use Zest Money in Hindi
Mutual Fund Kya Hai? | म्यूच्यूअल फण्ड कितने प्रकार के होते है? | Mutual Fund in Hindi
Jio Payments Bank Kya Hai? : How to Open Jio Payment Bank Account in Hindi
How To Transfer Amazon Pay Balance to Bank Account: अमेज़न वॉलेट से पैसे बैंक अकाउंट में कैसे भेजे?
