
Financial Planning: इन संकेतों को समझे और तुरंत हो जाएं अलर्ट, वरना कर्ज के जाल में फंसकर हो जाएंगे बर्बाद

Financial Planning: कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता कि उसे वित्तीय संकट हो, लेकिन कभी न कभी सभी को वित्तीय संकट से जूझना ही पड़ता है। इस वित्तीय संकट से जूझने के लिए व्यक्ति कर्ज ले लेता है, यह कर्ज शुरुआत में तो राहत प्रदान करता है लेकिन बाद में व्यक्ति कर्ज के जाल में बुरी तरह फंस जाता है। लेकिन इस जाल से बचने का एक उपाए है, अगर आप पहले से ही अलर्ट हो जाए तो भविष्य में कर्ज के झाल में फंसने से बच सकते है। हम यहां आपको कुछ संकेत बता रहे है, अगर आप वह समझ लें तो दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।
बचत को समझे
- महीने के अंत में अगर आपके पास बिल्कुल भी सेविंग नहीं हो रही है तो आप समझ ले कि आपको भविष्य में उधार लेना पड़ सकता है।
- अगर आपकी पूरी कमाई खर्च हो जा रही है और बचत शून्य है तो समझ जाइये कि आप झोखिम में है।
- आपको अपने मासिक वेतन में से कम से कम 10 से 15 फीसदी बचाने की कोशिश करनी चाहिए।
EMI से रहे सावधान
- अगर आपके कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा EMI में ही चला जा रहा है कि तो आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत है।
- जब आप लालच में पड़कर बहुत सारा लोन ले लेते है तो ऐसा होता है। अगर ऐसा है तो अपने खर्च पर कंट्रोल करें और EMI का भुगतान जल्द से जल्द करके सेटलमेंट करें।
- ध्यान रखें कि EMI आपके मासिक वेतन का 20-30 प्रतिशत से ऊपर नहीं होना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड बिल का 90% भुगतान करें
- एक ही बार में पूरे क्रेडिट बिल को क्लियर करें, ऐसा करने से आप कर्ज के जाल से मुक्ति पा सकते है।
- क्रेडिट कार्ड बिल का मिनिमम बिल चुकाने के बजाए 90 प्रतिशत भुगतान करें वरना आगे चलकर मुसीबत में पड़ सकते है।
- क्रेडिट कार्ड का 90 प्रतिशत भुगतान करते है तो बैंक अगले बिल साईकल में 10 प्रतिशत बकाया राशि पर ब्याज नहीं लेंगे।
यह भी ध्यान रखें
- अगर आपको शॉपिंग करना है तो अपने इनकम से ही करें, उसके लिए अलग से कर्ज न लें।
- एक कर्ज को चुकाने के लिए दूसरा कर्ज न लें, यह आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता है।
- अपने बकाया बिल पेमेंट और EMI को समय से चुकाएं और लगातार इसका भुगतान करते रहे।
- ऐसा काम न करें जिससे आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो। जैसे - बहुत ज्यादा लोन लेना, कई क्रेडिट कार्ड ऐप्लीकेशन आदि।
ये भी पढें-
म्यूच्यूअल फण्ड में आपको निवेश क्यों करना चाहिए? जानिए Mutual Fund ke 10 Fayde
Credit Card पर लगते है इतने प्रकार के 'हिडन चार्जेस', अप्लाई करने से पहले जरूर जान लें ये बातें
इमरजेंसी में आपको हैं पैसों की जरूरत? तो ये 5 तरह के 'शॉर्ट टर्म लोन' आपके लिए रहेंगे सबसे बेहतर
