आर्थिक

छोटे और मध्यम व्यापारी अब Google Pay से भी ले सकेंगे MSME लोन, जानिए क्या है GPay का प्लान

Ankit Singh
16 Jan 2022 5:22 AM GMT
छोटे और मध्यम व्यापारी अब Google Pay से भी ले सकेंगे MSME लोन, जानिए क्या है GPay का प्लान
x
Google Pay MSME Loan: अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (GPay) अपने पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे पर MSME सेक्टर के लिए क्रेडिट सुविधा शुरू करेगी। इसके लिए Google Pay ने NBFC से हाथ मिलाया है। MSME लोन लेने के लिए क्या करना होगा चलिए जानते है।

Google Pay MSME Loan: छोटे और मध्यम कारोबारियों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है, दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल पे (Google Pay) ने अपने पेमेंट प्लेटफॉर्म पर MSME लोन की पेशकश करेगा। इसके लिए GPay ने भारतीय ऑनलाइन ऋणदाता कंपनी इंडिफी टेक्नोलॉजीज (Indifi Technology) से हाथ मिलाया हैं। बता दे कि Indifi गैर-बैंकिंग वीत्तीय कंपनी (NBFC) है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार Google Pay और Indifi Technology के बीच हुई साझेदारी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को कार्यशील पूंजी तक पहुंच प्राप्त करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इंडिफी के चीफ बिजनेस ऑफिसर आदित्य हरकौली ने कहा, 'भारत में कई छोटे व्यवसाय अभी भी ऋण तक पहुंच की कमी के कारण अपने व्यवसाय को सुचारू ढंग से चलाने के लिए संघर्ष करते हैं। Indifi ने अपनी स्थापना के बाद से इस क्रेडिट गैप को दूर करने का प्रयास किया है। गूगल पे के साथ हमारा सहयोग इस दिशा में एक और कदम है।

Google के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर शरथ बुलुसु का कहना है कि विश्वसनीय क्रेडिट तक पहुंच भारत में बड़े पैमाने पर MSME क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। महामारी के बाद बदले हुए आर्थिक परिदृश्य के अनुकूल व्यवसायों की मदद करने के लिए यह और भी महत्वपूर्ण है। हम Google Pay for Business ऐप का उपयोग करने वाले 10 मिलियन से अधिक व्यापारियों के लिए विश्वसनीय क्रेडिट को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इंडिफी के साथ हमारा सहयोग इस दिशा में एक बड़ा कदम है।

कंपनियों का कहना है कि यह प्रोग्राम लोन के अनुभव को सरल और पूरी तरह से डिजिटल होने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बता दें कि व्यापारियों को Google Pay for Business ऐप पर इंडिफ़ी की ओर से लोन ऑफ़र दिखाई देंगे, जिस पर क्लिक करके वे आवेदन पूरा कर सकते हैं।

अधिकारियों का कहना है कि जब प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो इंडिफी तत्काल क्रेडिट निर्णय लेने के लिए अपने एपीआई का उपयोग करके कई मानदंडों का मूल्यांकन करेगा और लोन को जरूरत के हिसाब से प्रदान करेगा। इस वक़्त गूगल पे को भारत में 10 मिलियन से अधिक यूजर तक इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इंडिफी के साथ साझेदारी MSME लोन की पहुंच को और आसान बना देगा।

बता दें कि Indifi Technology ने अगस्त 2021 में फेसबुक के साथ मिलकर ऋण की पेशकश करने के लिए काम किया। इसके अलावा Amazon, Swiggy और Zomato जैसी बड़ी कंपनी के साथ भी Indifi साझेदारी कर चुकी है।

ये भी पढें -

GPay Se Loan Kaise Le? | How to Get Loan from Google Pay in hindi

करना चाहते है व्यवसाय का विस्तार, तो जानिए SBI Mudra Loan Kaise Le? | SBI Mudra Loan Process in Hindi

Business Loan Kaise Le? : How to Get business loan Hindi

Bike Loan Kaise Le? | Bike Loan Eligibility and Interest Rates in Hindi

Ankit Singh

Ankit Singh

    Next Story