
Credit Card Limit बढ़ाना चाहते है? तो उससे पहले जान लें क्या है फायदें और नुकसान

लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते है। क्रडिट कार्ड के जरिए यूजर खरीदारी करने के लिए बैंक से कर्ज लेता है। इस कर्ज को एक तय समय अवधि के अंदर ही चुका दिया जाए तो ब्याज नहीं लगता है। बैंक कार्ड इशू करने से पहले लिमिट सेट करती है जिसे क्रेडिट कार्ड लिमिट कहा जाता है। ऐसे में जो भी लोग Credit Card का इस्तेमाल करते हैं वह क्रेडिट लिमिट या क्रेडिट कार्ड लिमिट से अंजान नहीं हैं।
फिर भी आपको बता दें कि क्रेडिट लिमिट वह लिमिट होती है जिसके बराबर क्रेडिट कार्ड होल्डर अपने कार्ड से अधिकतम खर्च कर सकता है। यह लिमिट बैंकों और वित्तीय संस्थानों की तरफ से तय की जाती है और हर क्रेडिट कार्ड पर एक समान नहीं होती है। क्रेडिट कार्ड पर लाभ और विशेषताओं के आधर पर ही क्रेडिट लिमिट तय होती है।
आपके क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर अक्सर बैंक या वित्तीय संस्थान क्रेडिट कार्ड लिमिट (Credit Card Limit) बढ़वाने का ऑफर देती है। ऐसे में अगर आप भ्रमित है कि आपको यह ऑफर स्वीकार करना चाहिए या नहीं तो हम यहां आपको क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने के कुछ फायदें और नुकसान बता रहे है, जिसे जानने के बाद आप यह फैसला ले सकते है कि कार्ड लिमिट बढ़वाना है या नहीं।
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के फायदें
ज्यादा लोन लेने में मददगार
अगर बैंक ने आपको क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का ऑफर दिया है तो बैंक की नजर में आप एक योग्य ग्राहक है जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा है। ज्यादा क्रेडिट लिमिट का मतलब यह भी है कि आप बैंक के नजर में सुरक्षित एसेट है। ऐसे में आपको बैंक द्वारा बड़े अमाउंट का लोन भी मिल जाएगा। आपका बढ़ा हुआ क्रेडिट लिमिट आपको ज्यादा लोन सैंक्शन करवाने में मददगार साबित होगी।
वित्तीय संकट में मददगार
कब आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा लिमिट आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन दिलवाने में मदद करेगी। क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ने का यही फायदा है कि कम कागजी कार्रवाई के साथ आपको फटाक से पर्सनल लोन मिल जाता है।
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के फायदें नुकसान
सुरक्षा से समझौता
अगर गलती से आपका कार्ड कही खो जाए या आपसे सिक्योरिटी में चूक हो जाए तो उसका बड़ा नुकसान आपको हो सकता है। कार्ड लिमिट बढ़ जाने से फर्डर्स ज्यादा खर्च करके आपको टेंशन बड़ा सकते है। ऐसे झोखिम को घटाने के लिए यूजर्स को अलर्ट सेट करना चाहिए।
बढ़ जाती है फिजूलखर्ची
कुछ लोगों को शॉपिंग की आदत होती है। क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ने से वे फिजूल की चीजों को खरीदने लगते हैं। इससे खर्च बजट से बाहर निकल जाता है। इसका क्रेडिट स्कोर पर भी खराब असर पड़ता है।
चुकाना पड़ सकता है ज्यादा ब्याज
ज्यादा लिमिट बढ़ जाने से ग्राहक खर्च भी ज्यादा करने लगता है, ऐसे में ज्यादा खर्च होगा तो शायद आप कर्ज की पूरी रकम एक बार में न चुका पाए। रकम को किश्तों में लौटाने की वजह से आप पर ब्याज का बोझ बढ़ जाएगा।
ये भी पढें -
Credit Card पर लगते है इतने प्रकार के 'हिडन चार्जेस', अप्लाई करने से पहले जरूर जान लें ये बातें
इमरजेंसी में आपको हैं पैसों की जरूरत? तो ये 5 तरह के 'शॉर्ट टर्म लोन' आपके लिए रहेंगे सबसे बेहतर
Zest Money Kya Hai? : जेस्ट मनी से लोन कैसे ले? | How to Use Zest Money in Hindi
Crypto Credit Card Kya Hai? : What is Crypto Credit Card in Hindi
