Amazon Pay Balance: चंद स्टेप्स में कर सकते हैं सारा पैसा अकाउंट में ट्रांसफर, जानें Tricks

आजकल लोग हर कंपनी का पेमेंट वॉलेट इस्तेमाल करते हैं. इसी में से एक Amazon Pay है. आज के दौर में इसका इस्तेमाल ज्यादा हो गया है. इसके जरिए लोग Amazon Gift Card भी एक-दूसरे को भेजते हैं. कंपनी इस वॉलेट के लिए कई तरह के फीचर्स उपलब्ध कराती हैं. लेकिन फिलहाल ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसके जरिए Amazon Pay बैलेंस से अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इसका कोई सीधा तरीका तो नहीं है, लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे ये काम आसानी से हो सकता है. आज आपको बताते हैं कि इस प्रोसेस के बारे में, लेकिन इसके लिए आपको कुछ फीस देनी पड़ सकती है.
इस तरह से करें बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर...
Amazon ने एप में एक गोल्ड वॉलेट फीचर पेश किया था. इसके जरिए ग्राहक डिजिटली गोल्ड खरीद व बेच सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने SafeGold के साथ साझेदारी की थी. यहां से गोल्ड खरीदने के लिए Amazon Pay बैलेंस का विकल्प भी मौजूद है. इसका मतलब आप Amazon Pay बैलेंस से भी गोल्ड खरीद सकते हैं. एक बार जब आप Amazon Pay बैलेंस से गोल्ड खरीद लेंगे तो उसके बाद उसे बेचकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
ये भी है तरीका...
इसके साथ ही आपको Amazon ऐप पर जाना होगा. फिर गोल्ड वॉल्ट आइकन पर टैप करना होगा. यहां आपको गोल्ड बेचने का विकल्प भी दिखाई देगा. यहां से आप जो भी पैसा आपको गोल्ड बेचकर मिलेगा उसे किसी भी यूपीआई आईडी पर ले सकते हैं. इस तरह से आपका Amazon Pay बैलेंस वाला अमाउंट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा. बता दें कि आपको इसके लिए कुछ चार्ज भी देना पड़ सकता है. दरअसल, जब यहां से गोल्ड खरीदा जाता है तो उसमें 3 फीसद की GST होता है. ऐसे में जब भी हम यहां से गोल्ड को बेचते हैं उसमें यह GST, बैंक शुल्क, टेक्नोलॉजी शुल्क आदि शामिल होता है.
ये भी पढ़ें:
Tricks And Tips: जानें कैसे करते हैं Amazon Pay का पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर, ये है तरीका...
SBI Customers हो जाएं सावधान ! वीडियो के जरिए SBI ने डेबिट कार्ड के लिए दी जरूरी सूचना