टेंशन फ्री होकर करना चाहते है लाइफ एंजॉय तो इन जगहों पर करें निवेश, कभी नहीं आएगी आर्थिक तंगी

लाइफ में एक समय ऐसा आता है जब इंसान काम करने के मूड में नहीं होता है और ऐसे समय में आपकी सेविंग ही काम आती है, लेकिन इसके लिए आपको शरुआत से ही फाइनेंसियल प्लानिंग करनी पड़ती है। हालांकि ज्यादातर लोग इन्वेस्टमेंट के लिए रियल स्टेट, शेयर बाजार या सोना आदि में इन्वेस्ट करते है कइनकी इनमें हाई रिटर्न मिलता है, हालांकि सिर्फ रिटर्न के बारे में सोचना अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है। कुछ ऐसे इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट है जिनमें पैसा लगाने से आप अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते है। आज हम आपको ऐसे ही इन्वेस्टमेंट विकल्पों के बारे में बता रहे है जहां आपको जरूर निवेश करना चाहिए।
इमरजेंसी फंड
अब के समय में इमरजेंसी फंड को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है, लेकिन इमरजेंसी फंड सबसे महत्वपुर्ण फंड में से एक है। पहले के लोग अपने सेविंग्स में से कुछ प्रतिशत इमरजेंसी फंड के रूप में संभाल कर रखते थे। इमरजेंसी फंड किसी भी आपात स्थिती के लिए जरूरी होता है।
अगर आप किसी मेडिकल समस्या से जूझ रहे है तो इमरजेंसी फंड आपके और आपके परिवार के काम आ सकता है। आपात स्थिती में ऐसा भी हो सकता है कि आपके पैसे का स्रोत बंद हो जाए तो इमरजेंसी फंड कई मायनों में आपली आर्थिक परेशानियों को दूर करने का काम कर सकते है।
स्वास्थ्य बीमा
भारत में हेल्थ इंश्योरेंस के प्रति लोगों में अभी भी कम उत्साह है। कई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि भारत का आम व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के लिए अधिक खर्च करता है। हेल्थ इंश्योरेंस होने से आपके यह खर्चें बच जाएंगे। अगर आप प्रीमियम राशि का भुगतान सोचकर हेल्थ इंश्योरेंस नहीं लेते है तो यह सोचिए कि अगर आप अधिक बीमार पड़ते है तो आपकी जेब पर प्रीमियम राशि से भी कई गुना ज्यादा चपत लगेगी।
एक अच्छी जनरल इंश्योरेंस स्कीम आपकी बीमारी, दुर्घटनाओं, आपदाओं आदि के खर्चों को कम करता है। इसलिए जरूरी है कि आप न केवल अपना बल्कि अपने परिवार के लोगों के लिए भी बीमा स्कीम लें। बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनाव करने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। - बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहते है तो इन 8 बातों का जरूर रखें ध्यान
भारत में म्यूच्यूअल फंड को कम महत्व दिया जाता था, लेकिन पिछले 5 वर्षों में लोगों ने म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना सीखा है। इस इंडस्ट्री के आगे काफी ग्रोथ करने की संभावनाएं हैं। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करके आप एक बड़ा फंड जुटा सकते है और उन पैसों पर ब्याज पर अर्जित कर सकते है। म्यूच्यूअल फंड में SIP के माध्यम से आप कम-कम निवेश करके भविष्य के लिए एक फंड बना सकते है। म्यूच्यूअल फंड में SIP के जरिए आप कम राशि से भी निवेश कर सकते है। SIP के बारे में विस्तार से समझने के लिए आगे लिंक पर क्लिक करें। - SIP Kya hai
रिटायरमेंट फंड
आजकल के परिदृश्य को देखते हुए रिटायरमेंट स्कीम लेना बहुत ही जरूरी है। एक सर्वे के मुताबिक भारत में अधकांश लोग आज भी रिटायरमेंट के बाद अपने बच्चों पर ही निर्भर है, केवल एक चौथाई लोगों ने ही रिटायरमेंट स्कीम में इन्वेस्ट किया है। रिटायरमेंट फंड बनाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि समय के साथ खर्च बढ़ता है और रिटायरमेंट के बाद किसी और पर निर्भर रहना उचित नहीं। अपनी नौकरी से रिटायर होने के बाद आप टेंशन फ्री होकर करना चाहते है लाइफ एंजॉय तो अभी से रिटायरमेंट फंड में निवेश करना शुरू कर दें।
ये भी पढें-
Best Post Office Scheme: पोस्ट आफिस की इन शानदार स्कीम में पैसा हो जाता है डबल, नहीं है कोई रिस्क
म्यूच्यूअल फण्ड में आपको निवेश क्यों करना चाहिए? जानिए Mutual Fund ke 10 Fayde
जीरो पेरसेंट झोखिम के साथ चाहते है हाई रिटर्न, तो ये रहे Top 5 Government Investment Schemes
सेक्शन 80C के अलावा भी आप ले सकते टैक्स छूट का फायदा, यहां जानिए 5 जबरदस्त विकल्प