आर्थिक

बनना है मालामाल, तो कम उम्र से ही अपनाएं ये टिप्स

Ankit Singh
22 Jan 2022 8:13 AM GMT
बनना है मालामाल, तो कम उम्र से ही अपनाएं ये टिप्स
x
Tips to become Rich: अगर आप अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखना चाहते है तो उसके लिए आपको कम उम्र से ही फाइनेंसियल प्लानिंग (Financial Planing) करनी होगी। उसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे, जो इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है।

Financial Tips in Hindi: जब युवा कमान शुरू करते है तो खूब खर्च करते है और बचत पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते है। जिस वजह से उनका भविष्य आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हो पाता है। अगर आप युवा है और कमाना शुरू कर चुके है तो आपको अपने भविष्य के लिए फाइनेंसियल प्लानिंग करनी चाहिए। अगर आप चाहते है कि आगे चलकर आपको आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े तो आपको कम उम्र में ही इन्वेस्ट करना शुरू कर देना चाहिए। यहां कुछ टिप्स बताएं जा रहे है जिसे अपनाकर आप फाइनेंसियल प्लानिंग कर सकते है।

सबसे पहले कर्ज से पाएं मुक्ति

कर्ज से जितना दूर रहे उतना आपके लिए बेहतर होगा। कर्ज न सिर्फ आपको आर्थिक नुकसान पहुचाएंगा बल्कि मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता है। अगर आपने पढ़ाई के लिए लोन ले रखा है या किसी अन्य प्रकार का लोन है तो उसे सबसे पहले चुकाएं, उसके बाद ही आप निवेश करने के लिए अपना अगला कदम बढ़ा सकते है।

निवेश के प्रति बढ़ाएं जानकारी

निवेश करना तो आसान होता है, लेकिन अपने निवेश को सुरक्षित रखना और उसपर अच्छा ब्याज अर्जित करना यह सबसे बड़ी चुनौती होती है। इसके लिए आपको अपना ज्ञान भंडार बढ़ाना होगा। तो जरूरी है कि निवेश के बारे में पढें, आप यूट्यूब और अच्छे आर्टिकल का सहारा ले सकते है। फाइनेंस के संबंध में जानकारी होने से आपके पैसे डूबेंगे नहीं और आप निवेश के नए और बेहतर विकल्प तलाश सकते है।

शुरू कर दें निवेश

जब आपको निवेश के संबंध के थोड़ी बहुत भी जानकारी प्राप्त हो जाए तो बिना देर किए निवेश करना शुरू कर दें। निवेश करने के लिए कोई शुभ दिन नहीं होता, बल्कि हर दिन निवेश के लिए शुभ होता है। अगर आपकी आय कम है तो आजकल म्यूच्यूअल फंड 100 या 500 रुपए से भी निवेश करने का विकल्प प्रदान कर रहे है।

माइक्रो SIP से करें छोटी रकम निवेश

अगर आप फाइनेंस के थोड़े बहुत भी जानकार है तो अपने SIP (सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) के बारे में सुना ही होगा। SIP के जरिए आप मिनीमन 500 रुपए से म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते है। लेकिन अगर आप और कम राशि के साथ निवेश करना चाहते है तो आप माइक्रो SIP के जरिए सबसे कम 100 रुपए प्रति महीना के हिसाब से निवेश कर सकते है। Micro SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का एक नया तरीका है। तो बिना देर किए आपको निवेश शुरू कर देना चाहिए।

36000 हजार को बना सकते है 39 लाख

अगर आप SIP के जरिए हर महीने 100 रुपए का निवेश 30 साल तक करते है तो यह राशि 36000 हजार रुपए हो जाएगी। अब 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न के हिसाब से यह राशि 3.5 लाख हो जाएगी। अब अगर आप ऐसे ही लगातार 50 साल तक निवेश करते रहे तो यह राशि 39 लाख रुपए हो जाएगी। लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है कि इसके लिए आपको कम उम्र में ही निवेश शुरू करना होगा तभी आप रिटायरमेंट तक अच्छा फंड बना पाएंगे।

ये भी पढें -

टेंशन फ्री होकर करना चाहते है लाइफ एंजॉय तो इन जगहों पर करें निवेश, कभी नहीं आएगी आर्थिक तंगी

क्या आप भी Mutual Funds और SIP को लेकर कंफ्यूज हैं? जानिए दोनों के बीच में क्या है अंतर

Financial Planning: इन संकेतों को समझे और तुरंत हो जाएं अलर्ट, वरना कर्ज के जाल में फंसकर हो जाएंगे बर्बाद

म्यूच्यूअल फण्ड में आपको निवेश क्यों करना चाहिए? जानिए Mutual Fund ke 10 Fayde

Ankit Singh

Ankit Singh

    Next Story