
SBI में खुलवाना चाहते है PPF एकाउंट? एक क्लिक में जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

How to Open PPF Account in SBI: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक लोकप्रिय लांग टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन स्कीम है जो सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करती है। यह योजना आम तौर पर रिटायरमेंट पर ध्यान देने के साथ की जाती है क्योंकि नामांकित व्यक्ति को 7.1 प्रतिशत का सुनिश्चित ब्याज मिलता है और निवेशक को एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1,50,000 रुपये की बचत करने की अनुमति देता है।
केंद्र सरकार द्वारा समर्थित इस स्कीम में कोई भी योग्य भारतीय नागरिक बैंक या डाकघर में PPF Account खोल सकता है। बैंकों की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में PPF खाता खोलना फायदेमंद है क्योंकि इससे कई फायदे मिलते हैं। तो चलिए जानते है कि एसबीआई ग्राहक ऑनलाइन पीपीएफ खाता कैसे खोल सकते है। (How to Open PPF Account in SBI) लेकिन उससे पहले यह जानना जरूरी है कि PPF Account के फायदें क्या है और किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।
PPF एकाउंट में फायदे क्या हैं? (Benefits of PPF Account)
एक PPF खाते में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये के योगदान की आवश्यकता होती है, जबकि अधिकतम योगदान राशि 1.5 लाख रुपये है। फिलहाल PPF पर ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना है। 15 साल तक यह अकाउंट चलता है, लेकिन कुछ अनिवार्य किस्म की जरूरतों के लिए पहले भी पैसा निकाला या लोन लिया जा सकता है।
पीपीएफ अकाउंट के साथ, सबसे अच्छी बात यह है कि इसे देश का कोई भी नागरिक इसे खुलवा सकता है। बच्चा हो या बूढ़ा, महिला हो या पुरुष, नौकरी पेशा व्यक्ति हो या बिजनेसमैन हो या फिर किसान, कोई भी PPf Account खुलवा सकता है। लेकिन यह ध्यान रखें कोई भी व्यक्ति अपने नाम सिर्फ एक PPF Account खुलवा सकता है।
PPF खाता 15 साल बाद मेच्योर हो जाता है। 15 साल पूरे होने के बाद ब्याज के साथ पैसा वापस मिल जाता है। जरूरी नहीं कि PPF एकाउंट मेच्योर होने के बाद आप अपना पैसा निकाल लें। आप अपने खाते को अगले 5 साल के लिए फिर बढ़ा सकते हैं। ऐसे ही 5 साल और बीतने पर आप फिर पांच साल के लिए विस्तार करा सकते हैं। ये खाता विस्तार आप जितनी बार चाहें करा सकते हैं।
पीपीएफ खाते के लिए दस्तावेज (Document Required of PPF Account)
पीपीएफ खाते खोलने के लिए नामांकन फॉर्म, पासपोर्ट आकार की तस्वीर, स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड की प्रति, आईडी प्रमाण और निवास प्रमाण जरूरी हैं। बैंक के केवाईसी मानदंडों के अनुसार ये दस्तावेज खता खोलने के लिए आपके पास होने चाहिए। तो आइये जानते हैं देश के सबसे बड़े बैंक SBI में पीपीएफ खाता खोलने की प्रक्रिया।
How to Open PPF Account in SBI
Step 1) यह बताना जरूरी है कि PPF Account खोलने के लिए आपका आधार नंबर आपके SBI एकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।
Step 2) अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ अपने SBI एकाउंट में लॉग इन करें।
Step 3) अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'Request and enquiries'।
Step 4) अब आपको 'New PPF Account' का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Step 5) अब आपको 'Apply for PPF account' सेक्शन पर क्लिक करना होगा। यहां, आपको अपना नाम, पैन नंबर और पता जैसे सभी डिटेल दिखाई देंगे।
Step 6) अब अपनी डिटेल वेरिफाई करें और सबमिट पर क्लिक करें।
Step 7) अब 'successful submission' के पॉपअप मैसेज के साथ एक एप्लीकेशन नंबर शो होगा।
Step 8) इसके बाद 'print PPF account online application' टैब से एकाउंट खोलने का फॉर्म प्रिंट करें।
Step 9) अपना फॉर्म डाउनलोड करें और अपनी शाखा में जाएं और 30 दिनों के भीतर अपना KYC करवाएं।
ये भी पढ़ें -
PPF एकाउंट बंद हो जाएं तो क्या करें? घबराएं नहीं यहां जानें खाते को दोबारा एक्टिवेट करने का तरीका
रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए इन 5 इन्वेस्टमेंट प्लान पर करें विचार, 60 के बाद भी रहेगी आपकी ठाठ
नई कंपनी जॉइन करने जा रहे हैं? तो यहां जानिए अपने PF बैलंस को ऑनलाइन कैसे करें ट्रांसफर?
अपने सेविंग एकाउंट पर हासिल करना चाहते है हाई इंटरेस्ट रेट? तो जानिए इन 5 बैंकों के टॉप ऑफर्स