
लोन लेकर शुरू कर सकते हैं मुर्गी पालन का काम, यहां जानिए Poultry Farming Loan Kaise Le?

Poultry Farming Loan in Hindi: मुर्गी पालन व्यवसाय भारत में तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि इस व्यवसाय में काम लागत के साथ बढ़िया मुनाफा है, तो अगर आप भी उनमें से है जो मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन पैसों की कमी के कारण हाथ पीछे खींच लेते है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि Poultry Farming Business के लिए सरकारी बैंक समेत प्राइवेट बैंक भी लोन उपलब्ध कराते है।
आज के इस लेख में हम आपको यही बतएंगे कि पोल्ट्री फार्म लोन कैसे मिलता है? (Poultry Farming Loan Kaise Le?) पोल्ट्री फार्म लोन के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए? (Poultry Farming Loan Eligibility in Hindi) और इस लोन पर ब्याज कितना लगता है? (Poultry Farming Loan Interest Rate in Hindi) तो चलिए जानते है Poultry Farming Loan in Hindi
Poultry Farm Loan Kya Hai? | What is Poultry Farm Loan in Hindi
Poultry Farm Loan in Hindi: पोल्ट्री फ़ार्म लोन एक व्यावसायिक ऋण (Business Loan) होता हैं जो कि सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के बैंक द्वारा मुर्गी पालन व्यवसाय करने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लोगों दिया जाता हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए और प्रतिस्पर्धा के कारण कई बैंकों द्वारा आकर्षक ब्याज दर पर पोल्ट्री फार्म लोन दिए जाते हैं।
मांस और अंडे की उपलब्धता को पूरा करने के लिए मुर्गी पालने के व्यवसाय को हिंदी में मरघा फार्म भी कहा जाता है।
पोल्ट्री फार्म लोन के फायदे । Benefits of Poultry Farming Loan in Hindi
- मुर्गी पालन व्यवसाय से कमाई अच्छी होती है।
- पोल्ट्री फार्म रोज़गार के अवसर बढ़ाता है।
- इस व्यवसाय को आय के निरंतर स्रोत के रूप में माना जाता है।
- पोल्ट्री फार्म व्यवसाय के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है।
- पोल्ट्री फार्म के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है।
- काम शुरु करने के लिए कम निवेश की आवश्यकता होती है।
- पोल्ट्री व्यवसाय में कम समय में कोई लाभ-हानि नहीं होती है।
- पोल्ट्री फार्म से दो प्रकार के खाद्य पदार्थों (अंडा और मांस) का उत्पादन होता है।
पोल्ट्री फार्मिंग लोन के लिए पात्रता । Poultry Farming Loan Eligibility in Hindi
- आवेदक के पास पोल्ट्री फार्म में पर्याप्त अनुभव होना चाहिए या ट्रेनिंग ली हो।
- Applicant भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18+ होनी चाहिए।
- मुर्गी पालन के निर्माण करने वाले के पास भूमि होनी चाहिए।
- अन्य पोल्ट्री खेतों से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए।
- मुर्गी पालन के निर्माण करने वाले के पास एक पीने योग्य पानी का स्रोत होना चाहिए।
- कम से कम पिछले दो वर्षों की ऑडिटेड बैलेंस शीट
मुर्गी पालन लोन के लिए डॉक्यूमेंट | Documents of Poultry Farming Loan in Hindi
मुर्गी पालन (Poultry Farming) लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है। इन दस्तावेज का प्रयोग करके आप अपने व्यवसाय को शुरु करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।
पहचान पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, वोटर id कार्ड इत्यादि
पोल्ट्री फार्म की बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट
लेटेस्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
ITR रिपोर्ट
पासपोर्ट साइज फोटो
पोल्ट्री फार्म के लिए सब्सिडी | Subsidy for Poultry Farm Business
सरकार नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि व विकास ग्रामीण बैंक) के जरिए मुर्गी पालन के लिए लोन और अनुदान (सब्सिडी) उपलब्ध कराती हैं।
- पोल्ट्री फार्म लोन पर सरकार 25 प्रतिशत तक अनुदान (सब्सिडी) प्रदान करती हैं।
- यह सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए 25 प्रतिशत तक सब्सिडी होती हैं।
- एससी/एसटी वर्ग के लिए 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी सरकार प्रदान करती हैं।
पोल्ट्री फार्म लोन की ब्याज दर | Poultry Farming Loan Interest Rate in Hindi
भारत में सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों के बैंक द्वारा भी मुर्गी पालन के लिए ऋण दिया जाता हैं। पोल्ट्री फार्म लोन के लिए किसी भी बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है।
SBI बैंक कृषि अवधि ऋण के नाम से 10 लाख रुपए तक का लोन पोल्ट्री फार्मिंग के लिए देती है। इसकी ब्याज दरें 10.75% से शुरू होती है। ऋण चुकाने की अवधि 3 से 5 वर्ष होती है। 50 हजार से अधिक राशि पर 0.50% का प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा।
ऐसे ही तमाम बैंकों की ब्याज दरें अलग अलग हो सकती है। आपको जिस बैंक से लोन चाहिए हो उसके लिए उस बैंक में जाकर लोन ब्याज दरों के बारें में पता किया का सकता है।
Poultry Farming Loan Kaise Le? | How to Get Poultry Farming Loan in Hindi
Poultry Farming Loan Process: मुर्गी पालन लोन को लेने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा तभी आप इस लोन को ले पाएंगे।
Step 1. सबसे पहले अपने नजदीकी ब्रांच में जाएं।
Step 2. लोन को अप्लाई करने के लिए आवेदन पत्र ले।
Step 3. जरुरी डॉक्युमेंट्स के साथ self attested करे।
Step 4. लोन की जानकारी के लिए बैंक मैनेजर से बात करें।
Step 5. अपनी फर्म की बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट को Submit करें और अपने काम को भविष्य में बढ़ाने की रिपोर्ट के बारे में बताएं।
Step 6. बैंक आपके द्वारा दिए गए सभी डॉक्युमेंट्स, फॉर्म रिपोर्ट आदि अन्य को Verify करेगा।
Step 7. लोन अप्रूव्ड होने में कुछ दिन लग सकते हैं तो आपको इंतजार करना है या फिर आपको बैंक मैनेजर से कांटेक्ट करना है।
Step 8. जैसे ही लोन को स्वीकृति मिल जाती है तो लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंड अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
ध्यान रहे: लोन को लेने से पहले अपनी सभी जानकारियां अच्छे से चेक जरूर कर ले क्योंकि कोई एक गलत जानकारी भरने के कारण यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है और लोन अप्लाई करने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले।
ये भी पढें -
Dhani App Se Loan Kaise Le? | How to Get Loan from Dhani App in Hindi
GPay Se Loan Kaise Le? | How to Get Loan from Google Pay in hindi
HDFC बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? | Online HDFC Personal Loan Process in Hindi
