आर्थिक

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? : How to get Personal Loan from Union Bank in Hindi

Ankit Singh
5 Jan 2022 5:32 AM GMT
यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? : How to get Personal Loan from Union Bank in Hindi
x
Union Bank Personal Loan Process in Hindi: जब भी हमे पर्सनल लोन की जरूरत पड़ती है तो हमारे विचार में कई बैंक के नाम आते है, इन्हीं में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) भी है। आप बड़ी आसानी ने Union Bank से पर्सनल लोन (Union Bank Personal Loan) ले सकते है। लेकिन लोन के लिए कैसे आवेदन (How to Apply for Personal Loan in Union Bank) करना है? वो हम आपको इस पोस्ट में समझाएंगे। तो चलिए जानते है Union Bank se Loan kaise le ?

Personal Loan from Union Bank: जब आपको आकस्मिक धन की जरूरत होती है तो विकल्प के रूप में व्यक्तिगत ऋण (Personal loan) सबसे ऊपर दिखाई पड़ता है। पर्सनल लोन किसी की प्रकार के खर्चों के लिए बैंक से लिया जा सकता है। कई बैंकों की तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) भी कई प्रकार के Personal Loan ऑफर करती है। आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि यूनियन बैंक से पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें? (How to Apply for Personal Loan in Union Bank)

बता दें कि अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा है तो आपको बड़ी ही आसानी से Union Bank की तरफ से Personal Loan मिल जाएगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप घर बैठे ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। अब पर्सनल लोन के लिए किन डाक्यूमेंट्स (Documents for Personal Loan in Union Bank) की जरूरत होगी? लोन के लिए पात्रता क्या है? (Union Bank Personal Loan Eligibility in Hindi) और लोन के लिए आवेदन कैसे दें? (Union Bank Personal Loan Process in Hindi) यह सब आपको हम बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है Union Bank Se Personal Loan Kaise Le?

How to get Personal Loan from Union Bank in Hindi

यूनियन बैंक पर्सनल लोन की खासियतें | Features of Union Bank Personal Loan in Hindi

Fast Processing - अगर आप पर्सनल लोन के पात्र है तो यूनियन बैंक सुनिश्चित करता है कि आपका पर्सनल लोन जल्द से जल्द आपको मिल जाएं।

Flexible Tenure - यह कर्जधारक को लचीलापन प्रदान करती है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन चुकाने की अवधि 60 महीने तक हो सकती है।

Loan Amount - अगर आप पहली बार Union Bank से Personal Loan ले रहे है तो आपको 5 लाख तक कि राशि मिल जाएगी। अगर यूनियन बैंक में आपका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है तो आपको 15 लाख तक कि राशि मिल जाएगी।

Less Documents - Union Bank Personal Loan लेने के लिए आपको कम से कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

Documents Required For an UBI Personal Loan | यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

  • पहचान पत्र - वोटर आईडी, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवास पहचान - राशन कार्ड, रेंट एग्रीमेंट या पासपोर्ट
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • 2 साल का आय-कर रीटर्न
  • आय-प्रमाण - 6 महीने की सैलरी स्लिप

Union Bank of India Personal Loan Interest Rate | यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर

किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले उसपर लगने वाले इंटरेस्ट रेट के बारे में जान लेना बहुत ही जरूरी है। बता दें कि यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 8.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इसके आलवा अगर आप 15 लाख का लोन लेते है तो 12 से 60 महीने तक कि अवधि मिलेगी लोन चुकाने के लिए। लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.50% लगता है।

Union Bank Se Personal Loan Kaise Le? | Union Bank Personal Loan Online Process

- Union Bank Personal Loan के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाना होगा।

- इसके बाद होम पेज में Products वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब इसमें Loan के नीचे Retail पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपको Personal Loan का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

- पर्सनल लोन के पेज पर ही Apply Online पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने 'New User' या 'Existing User' का विकल्प आएगा।

- अगर आप नए है तो New User पर क्लिक करें। Existing User वाले ग्राहक लोन प्रोसेस को जानते होंगे इसलिए New User की बात करते है।

- अब New User पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरे पेज पर भेज दिया जाएगा, जहां पर आपको अपनी जानकारी दर्ज करानी होगी।

- पूछे गए सभी तरह की जानकारी भरने के बाद Apply पर क्लिक कर दें।

- अगर आप का डॉक्यूमेंट ठीक होगा और आप पर्सनल लोन के पात्र होंगे तो यूनियन बैंक की तरफ से आपसे संपर्क किया जाएगा।

- आवेदन करता से बातचीत के बाद बैंक की तरफ से आगे ली कार्रवाई की जाएगी और लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Union Bank Personal Loan Customer Care Number | यूनियन बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केर नंबर

अगर आप Union Bank Personal Loan से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप उनके टॉल फ्री नंबर या Email Id पर संपर्क करके पूछताछ कर सकते है।

Toll Free Number :1800-222-244 / 1800-208-2244

Email Id : [email protected]

ये भी पढें-

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे लें? : How to Get the Cheapest Personal Loan?

Self Employed Personal Loan क्या है? यह किसे मिलता है और इसके लाभ क्या है, जानें

Quick Loan Kya hai? | How to apply for quick Loan in Hindi

Personal Loan without Documents | डाक्यूमेंट्स के बिना पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें? यहां जानें तरीका

Types of Savings Account in Hindi: सेविंग एकाउंट कितने तरह के होते है? विस्तार से समझिए

Ankit Singh

Ankit Singh

    Next Story