Truecaller Se Personal Loan Kaise Le? : How to Get personal Loan from Truecaller App

Personal Loan from Truecaller App: यह आप भी जानते होंगे कि Trucaller एक कांटेक्ट नंबर आइडेंटिफायर है। इस ऐप के माध्यम से Unkwon नंबर की जानकारी प्राप्त हो जाती है। लेकिन अब Trucalller App में ही आपको Messaging, Upi Payment के अलावा Loan की सुविधा भी दिखाई देती है, आप इस App के जरिये आप सीधे Personal Loan के लिए भी आवेदन कर सकते है।
आज के इस लेख में हम आपको यही समझाने वाले है कि Truecaller Se Personal Loan Kaise Le? (How to Get personal Loan from Truecaller App), लोन लेने के लिए क्या पात्रता है?(Eligibility of True call App Loan) और कैसे Truecaller Personal Loan के लिए अप्लाई करें? (Truecaller App Personal Loan process in Hindi) तो चलिए जानते है Truecaller Personal Loan in Hindi
Truecaller App Loan Kya Hai? | What is Truecaller App Loan in Hindi
Truecaller App की तरफ से ही टर्म लोन की पेशकश की गई है। इसके जरिए आप Truecaller App से इंस्टेंट लोन ले सकते है। टर्म लोन का मतलब है कि आपको रेगुलर किश्तों में लोन का भुगतान करना होता है। यह एक तरह के पर्सनल लोन के कैटेगरी में ही आता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Trucaller आपको Direct Loan नहीं देता है, इनके कुछ Loan Partner है जैसे Indialends, Moneyview जो की Loan Service देती है। उनके जरिये आपको Trucaller App में Instant लोन मिलता है, Trucaller सिर्फ आपको Suggest करता है या कह लिजिये आपका Loan Application इस संस्थाओ को Forward करता है।
Truecaller Personal Loan का ब्याज दर | Truecaller Personal Loan Interest Rate
Trucaller App की मदद से लोन पर आपको 35% तक सालाना ब्याज देना पड़ सकता है, ये ब्याज कम और ज्यादा हो सकता है। अगर आपका CIBIL Score ठीक है तो ये ब्याज कम हो सकता है जो 18% तक जायेगा। Trucaller Persona Loan की ब्याज दरें 16% प्रति वर्ष से शुरू होती है। आपको न्यूनतम 10 हजार और अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।
ट्रूकॉलर पर्सनल लोन की पात्रता | Truecaller App Loan Eligibility in Hindi
- आवेदनकर्ता का CIBIL स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चहिए।
- आवेदक की आयु 22 से 55 के बिच में होनी चाहिए।
- आवेदक की Monthly आय कम से कम 14000 रुपए होनी चाहिए।
- आवेदक का आधार कार्ड मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- Saving Account और Internet Banking चाहिए होगा, NACH Approval देने के लिए (EMI Auto Debit के लिए)
ट्रूकॉलर पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज | Documents for Truecaller Personal Loan
- Address Proof
- Income Proof
- Salary certificate
- Bank statement
- वेतन क्रेडिट के साथ पिछले 3 महीने का विवरण
ट्रूकॉलर पर्सनल लोन का फायदा | Benefits of Truecaller Perosnal Loan in Hindi
- आप कही से भी बड़ी आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- पात्रता की जांच होने के 24 घंटे बाद लोन प्रोसेस कम्पलीट हो जाता है।
- किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा Trucaller Loan के लिए।
- अपनी सुविधा के अनुसार EMI चुकाने की अनुमति मिलती है।
- बिना किसी गारंटी और Security के Loan तुरंत मिल जाता है।
- यह पेपरलेस प्रक्रिया है, लोन सैंक्शन कराने के लिए आपको डाक्यूमेंट्स लेकर भटकना नहीं पड़ेगा।
- लोन के भुगतान के लिए आपको 60 महीनो तक का समय भी मिलता है।
Truecaller Se Personal Loan Kaise Le? | How To Apply for Truecaller Loan
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Truecaller App को Install करें।
- अब अपने अपने Mobile Number से Signup करें और Application में Bottom से Loan Section चुने।
- इसके बाद पूछी गई सभी तरह की जानकारी को दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना पेशा चुने, Income Amount डाले और अपना Eligibility चेक करें।
- अगर आप लोन के लिए Eligible है तो आपको पैनकार्ड और आधार कार्ड के साथ अपना बैंक स्टेटमेंट उपलोड करना होगा।
- इसके बाद Internet Banking या Slip Upload करके आपको NACH सेटअप करना होगा।
- इस प्रोसेस को कम्पलीट करने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो लोन अमाउंट आपके खाते में आ जाएगा।
ये भी पढें -
इमरजेंसी में आपको हैं पैसों की जरूरत? तो ये 5 तरह के 'शॉर्ट टर्म लोन' आपके लिए रहेंगे सबसे बेहतर
Zest Money Kya Hai? : जेस्ट मनी से लोन कैसे ले? | How to Use Zest Money in Hindi
Term Loan Kya Hai? : what is Term Loan in Hindi
Debt Mutual Fund Kya Hai? : Types of Debt Mutual Fund in Hindi