आर्थिक

Muthoot Finance Gold Loan Details in Hindi | मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें?

Ankit Singh
22 Jan 2022 6:57 AM GMT
Muthoot Finance Gold Loan Details in Hindi | मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें?
x
Muthoot Gold Loan in Hindi: अगर आपको आपातकाल में पैसों की जरूरत है तो Gold Loan एक बढ़िया विकल्प है। यहां हम आपको बता रहे है कि Muthoot Finance से गोल्ड लोन कैसे लें? (How to Get Gold Loan from Muthoot Finance) तो चलिए जानते है Muthoot Gold Loan Details in Hindi

Muthoot Finance Gold Loan Details: आज भारत के अंदर गोल्ड लोन लोगों के लिए आय का स्रोत बन चुका है, क्योंकि लोग अपने घर में पड़े गोल्ड को बैंक में रख कर Loan ले रहे है जिससे Gold भी सुरक्षित रहता है और जरूरी इनकम की डिमांड भी पूरी हो जाती है। इसी कारण भारत में बहुत से बैंक Gold Loan की पेशकश करते है। आप बड़े से आसानी से बैंकों से कम इंटरेस्ट रेट पर Gold Loan ले सकते है।

ऐसे ही मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) गोल्ड लोन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। Muthoot Finance अच्छे ब्याज दरों में गोल्ड लोन प्रोवाइड कराती है। यह कंपनी गोल्ड लोन के अलावा भी बहुत से सेक्टर में काम करती है। वर्तमान समय में भारत में मुथूट फाइनेंस की 5,443 से भी ज्याद शाखाएं है और यह कंपनी विदेशों में भी काम करती है। ऐसे में कोई अगर Muthoot Finance Gold Loan लेना चाहता है तो यह एकदम सही कदम होगा। Muthoot Finance Gold Loan Details in Hindi

Muthoot Finance Kya Hai? | What is Muthoot Finance in Hindi

Muthoot Finance Limited भारत की सबसे लोकप्रिय लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी है। गोल्ड लोन के मामले में मुथूट फाइनेंस को सबसे बढ़िया कंपनी माना जाता है। मुथूट फाइनेंस RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड कंपनी है जो आपको सुरक्षित तरीके से लोन प्रदान करती है। वर्तमान में भारत में Muthoot Finance के 1 करोड से ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है, और मुथूट फाइनेंस के एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 रेटिंग मिली हुई है।

यह कंपनी घर बैठे इंस्टेंट लोन देने की सुविधा प्रदान करती है। यहा आप कुछ ही मिनटों में अपने सोने के बदले गोल्ड लोन अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं। Gold Loan के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते है। Muthoot Finance गोल्ड लोन के अलावा पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन इत्यादि भी देता है।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की विशेषताएं | Muthoot Gold Loan Features in Hindi

  • यह कंपनी 1 घंटे के अन्दर लोन पास कर देती है अगर सभी डॉक्यूमेंट और गोल्ड बिलकुल सही है।
  • Muthoot Finance Gold Loan लोन ब्याज दर बहुत कम है। यह कंपनी कम इंटरेस्ट रेट पर लोन प्रोवाइड करती है।
  • थोड़े से डॉक्यूमेंट के साथ लोन दे दिया जाता है और CIBIL Score चेक नही किया जाता है।
  • इस स्कीम 1 हजार से 1 करोड़ तक का लोन ले सकते है।
  • यह कंपनी आपके गोल्ड को बिलकुल सुरक्षित रखती है इसमें अच्छे लोकर की सुविधा है।
  • मुथूट कंपनी ना के बराबर प्रोसेसिंग फीस के साथ लोन दे दती है।
  • Muthoot Finance Gold Loan को किसी भी उदेश्य से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Muthoot फाइनेंस Pre-Payment की सुविधा प्रदान करता है।

Muthoot Finance गोल्ड लोन के प्रकार

मुथूट फाइनेंस कई तरह के गोल्ड लोन प्रोवाइड कराती है। आप सोने के बदले कई उद्देश्यों के लिए लोन ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें - Click Here

मुथूट गोल्ड लोन लेने की योग्यता | Eligibility for Muthoot Gold Loan in Hindi

Muthoot Gold Loan in Hindi: मुथूट गोल्ड लोन लेने के लिए निम्नलिखित मापदंड पात्रता को पूरा करना होगा जो इस प्रकार है-

  • आवेदक के पास सोने की वस्तु जैसे गहने, बर्तन मौजूद होने चाहिए।
  • सोने के वास्तु की राशिद होनी चाहिए, अगर नहीं है तो डिक्लेरेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए पहचान का सबूत, एड्रेस प्रूफ और केवाईसी डॉक्यूमेंट होने जरूरी है।
  • Muthoot Finance गोल्ड लोन लेने के लिए गोल्ड के आभूषण की शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट के बीच होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आवेदक के पास कम से कम 10 ग्राम से अधिक Gold का वजन होना चाहिए।
  • RBI के द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार सोने के बिस्कुट और बुलियन पर लोन नहीं मिलेगा।

मुथूट गोल्ड लोन के लिए दस्तावेज | Documents Required for Muthoot Gold Loan

गोल्ड लोन लेने किये अपने सोने के आभूषण के साथ-साथ कुछ डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे वह सभी डॉक्यूमेंट चेक करके ही बैंक लोन दे सकता है।

  • पहचान पत्र और आपके पते का प्रमाण
  • गोल्ड लोन के लिए आवेदन फॉर्म
  • पैन कार्ड
  • लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • गहनो की रसीद या डिक्लेरेशन फार्म

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर | Muthoot Finance Gold Loan Interest Rate

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की ब्याज दरें 12.00% प्रतिवर्ष से शुरु होती है। आप गोल्ड के बदले न्यूनतम 1500 और अधिक 1 करोड़ तक लोन ले सकते है। सोने की गुणवत्ता ब्याज दर को निर्धारित करने में एक अहम भूमिका निभाती है। कोलेटरल के तौर पर आपको 18 कैरेट से 22 कैरेट वाली 50 ग्राम तक की कोई भी सोने की वस्तु देनी होगी।

इसके अलावा मुथूट फाइनेंस लोन राशि का 0.25% से लेकर 1% तक प्रोसेसिंग फीस लेता है। उल्लिखित शुल्कों पर जीएसटी और सर्विस टैक्स भी लगता है।

बता दें कि Muthoot Finance गोल्ड लोन के प्रीपेमेंट की अनुमति देता है और आम तौर पर प्रीपेमेंट या फोरक्लोज़र फीस लेता है।

गोल्ड लोन चुकाने की अवधि

Muthoot Finance Gold loan पर शोर्ट टर्म लोन भी देती है और लॉन्ग टर्म लोन भी देती है। यह आपको कम से कम 6 महीनों के लिए मिल सकता है और ज्यादा से ज्यादा 36 महीनों के लिए मिल सकता है। लोन की अवधि लोन के अमाउंट के उपर निर्भर करती है और सभी बैंक और कंपनी की अलग अलग अवधि होती है।

Muthoot Finance Se Gold Loan Kaise Le | How to Apply for Muthoot Gold Loan

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए आप कई तरीकों से आवेदन कर सकते है। मुथूट फाइनेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करता है।

Muthoot Finance Gold Loan Online Process

Step 1. सबसे पहले iMuthoot ऐप को इंस्टॉल करें और खुद को रजिस्टर कर लें।

Step 2. इसके बाद User Id और Password से लॉगइन करें और 'Apply Online' सेक्शन में से Gold Loan चुने।

Step 3. इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे कांटेक्ट डिटेल, एड्रेस, व्यवसाय आदि।

Step 4. डिटेल भरने के अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना है। यहां पर आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाता है जिसका आपको स्क्रीनशॉट ले लेना है।

Step 5. रेफरेंस नंबर की मदद से आप मुथूट फाइनेंस शाखा में जाकर इस लोन को एक्टिवेट कर सकते हैं।

Step 6. सोने की जांच और एड्रेस और पहचान प्रमाण पत्र की KYC के बाद एग्जीक्यूटिव लोन को वेरीफाई करने के लिए भेज देता है।

Step 7. अब आपको बस इंतजार करना है 24 घंटे से पहले आपकी बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट आ जाएगा।

Muthoot Finance Gold Loan Offline Process

आप अपने नजदीकी Muthoot Finance शाखा में अपने पहचान प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज के साथ सोने की बनी हुई वस्तुएं लेकर जाए और लोन के लिए आवेदन फॉर्म भरे। लोन जैसे ही अप्रूवल हो जाता है तो मुथूट फाइनेंस सोने की कीमत के हिसाब से 75 प्रतिशत तक लोन प्रदान कर देगा।

ये भी पढें -

HDFC बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें? | How to Apply for HDFC Gold Loan in Hindi

Education Loan Kaise Le? : Education Loan Details in Hindi

शादी के लिए कम पड़ रहा बजट, तो ले सकते हैं लोन, यहां जानें SBI Se Marriage Loan Kaise Le?

करना चाहते है व्यवसाय का विस्तार, तो जानिए SBI Mudra Loan Kaise Le? | SBI Mudra Loan Process in Hindi

HDFC बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? | Online HDFC Personal Loan Process in Hindi

Ankit Singh

Ankit Singh

    Next Story