
लोन लेकर भी शुरू कर सकते है डेयरी फार्म बिजनेस, यहां जानिए Dairy Farm Loan Kaise Le?

Dairy Farm Loan in Hindi: भारत की 70 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या ग्रामीण इलाकों से संबंधित है। ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी और ज्ञान के अभाव के चलते यहां के लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक थोड़ा सशक्त हो जाए वह भी नया रोजगार शुरू कर आर्थिक तंगी को दूर कर सकता है। इसके लिए सरकारी बैंक द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत भी की है।
अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो आपके पास गाय, भैंस जरूर होगी और अपने इसी से डेयरी फार्म बिजनेस (Dairy Farm Business) की शुरुआत करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। अगर आपके बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा नहीं है तो आप लोन लेकर Dairy Farm Business की शरुआत कर सकते है। अगर आपको यह नहीं पता कि Dairy Farm Loan Kaise Le? (How to Get Dairy Farm Loan?) तो इस लेख को अंत तक पढें।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि डेयरी फार्म बिजनेस क्या होता है?, आप कैसे आप डेयरी फार्म लोन ले सकते हैं और डेयरी फार्म लोन के लिए पात्रता क्या है? तो आइए जानते है Dairy Farm Loan in Hindi
डेयरी फार्म बिजनेस क्या है? | What is Dairy Farm Bussines in Hindi
डेयरी फार्मिंग यानी पालतू जानवरो की खेती हम दूध निकालने के प्रक्रिया के लिए करते है। दूध के उत्पादन के उद्देश्य से गाय, भैंस और बकरी पालकर इनका पालन पोषण किया जाता है और दूध या दूध से बने प्रॉडक्ट्स को बेचकर इससे पैसा कमाया जाता है। आजकल Dairy Farm Bussines तेजी से ग्रोथ कर रहा है, क्योंकि इसका असर मंडी पर भी नहीं पड़ता है।
दूध एकमात्र ऐसा पदार्थ है जो सभी भारतीय की मूल जरूरत का हिस्सा है। लॉकडाउन के समय जब सभी व्यवसाय ठप पड़ गए थे तब भी दूध का व्यवसाय चालू था। यह व्यवसाय वर्तमान समय में लगभग 30 से 35 फीसदी के हिसाब से बढ़ रहा है।
डेयरी फार्म लोन क्या है? | What is Dairy Farm Loan in Hindi
Dairy Farm Loan वह होता है जिसमें आप गाय, भैंस, भेड़, बकरी के आधार पर बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी से बिजनेस के संबंध में लोन लेते है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं चलाई है जिसके अन्तर्गत डेयरी फार्म लोन दिया जाता है।
Dairy Loan पर कितनी राशि मिल सकती है?
डेयरी लोन (dairy loan) आपको आपके प्रोजेक्ट की लागत के 85% तक का लोन दिया जाता है ! डेयरी फार्म लोन आपको 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है और यह लोन राशि आपके डेयरी प्रोजेक्ट पर निर्भर करता है की आपका प्रोजेक्ट कितना बड़ा या छोटा है उस हिसाब से आपको लोन मिल सकता है।
डेयरी लोन पर मिलती है सब्सिडी
आपको डेयरी प्रोजेक्ट में खर्च का 25% तक की सब्सिडी दी जाती है और वही अगर हम बात करते है अनुसूचित जाती और जनजाति वाले लाभार्थियो की तो इनको 33 % तक की सब्सिडी दी जाती है।
अगर आप एक पशु खरीदते है तो आप सरकार द्वारा 17000 रूपये तक डेयरी लोन सब्सिडी प्राप्त कर सकते है। वही अगर आप दो गाय या भैंस खरीदते है तो सरकार के द्वारा आपको 35000 रूपये तक सब्सिडी दे दी जाती है। अगर आप SC या ST की श्रेणी मे आते है तो आपको एक पशु पर 23000 रूपये तक और 2 पशुओ पर 45000 रु तक की सब्सिडी दी जाती है।
डेयरी फार्म लोन के लिए पात्रता | Dairy Farm Loan Eligibility in Hindi
- बिना आपराधिक रिकॉर्ड वाले भारतीय निवासी ही लोन ले सकते है।
- लोन लेने के लिए आवेदन की आयु 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष की होनी चाहिए।
- व्यक्ति का किसी भी बैंक/ लोन संस्थान में कोई डिफॉल्ट रिकॉर्ड ना हो तभी लोन ले सकता।
- लोन उन व्यक्तिओ को मिलती है जो बिज़नेस मालिक या किसान जो डेयरी गतिविधियों में शामिल होते हैं और डेयरी का संचालन करते हैं।
- देश के NGO, सेल्फ-हेल्प ग्रुप (SHG), ज्वाइंट लाइबिलिटी ग्रुप (JLG), मिल्क यूनियन, सहकारी समितियां आदि संस्थाएं इस लोन का लाभ उठा सकते है।
- डेयरी फार्म लोन लेने के लिए कम से कम 2 पशुओं का होना आवश्यक है। गाय का 7 लीटर और भैंस का 8 लीटर दूध देना भी आवश्यक माना जाता है।
- इस लोन के लिए पांच पशुओं के लिए आपके पास 0.25 एकड़ जमीन पशुओं के चारागाह के लिए उपलब्ध होनी चाहिए।
डेयरी फार्म लोन के लिए दास्तावेज | Documents for Dairy Farm Loan in Hindi
Dairy Farm Loan लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है। इन दस्तावेज का प्रयोग करके आप अपने व्यवसाय को शुरु करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं जो निम्न प्रकार है -
- पहचान का प्रमाण - पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- पते का प्रमाण - उपयोगिता बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि
- डेयरी व्यवसाय के पंजीकरण का प्रमाण
- डेयरी फार्म की बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप
- पासपोर्ट साइज फोटो
डेयरी फार्म लोन के लिए ब्याज दर | Dairy Farm Loan Interest Rates in Hindi
अलग अलग बैंकों द्वारा अलग ब्याज़ दर पर डेयरी फार्म लोन का आवंटन किया जाता है, लेकिन एक अनुमान अनुसार बैंक आपको करीबन 10 से 17 प्रतिशत वार्षिक की दर से ही डेयरी फार्म लोन मिलता है। हम यहां कुछ प्रमुख बैंकों के ब्याज दरों के बारे में बता रहे है।
SBI - डेयरी फार्म लोन
ब्याज दर : 10.85% से शुरु
लोन राशि : 1 लाख से लेकर 4 लाख तक
लोन अवधि : 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक
सिक्योरिटी/ गारंटी : ज़मीन जायदाद का गिरवी रखना या मिल्क यूनियन की गारंटी
मार्जिन : 15%
BOB - डेयरी फार्म लोन
ब्याज दर : लोन आवश्यकताओं के अनुसार
लोन राशि : न्यूनतम ₹ 60,000 - अधिकतम ₹ 6 लाख
लोन अवधि : 3 महीने से लेकर 5 वर्ष तक
मार्जिन : 10%
Central Bank Of India - डेयरी फार्म लोन
ब्याज दर : 8.05% से शुरु (लोन राशि के आधार पर)
लोन राशि : प्रोजेक्ट और भुगतान की क्षमता के आधार पर
लोन अवधि : 3 वर्ष से 7 वर्ष
Dairy Farm Loan Kaise Le? | How to Get Dairy Farm Loan in Hindi
डेयरी फार्म लोन को लेने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा तभी आप इस लोन को ले पाएंगे।
Step 1. सबसे पहले अपने नजदीकी ब्रांच में जाएं और आवेदन पत्र लेकर उसे भर दें।
Step 2. आवेदन पत्र को अच्छे से भरने के बाद जरुरी डॉक्युमेंट्स के साथ सेल्फ अटेस्ट करे।
Step 3. लोन की जानकारी के लिए बैंक मैनेजर से बात करें। अपनी फर्म की बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट को सबमिट करें और अपने काम को भविष्य में बढ़ाने की रिपोर्ट के बारे में बताएं।
Step 3. इसके बाद बैंक आपके द्वारा दिए गए सभी डॉक्युमेंट्स, फॉर्म रिपोर्ट आदि अन्य को वेरिफाई करेगा।
Step 4. वेरिफाई होने के बाद आपको बस इंतजार करना है क्योंकि लोन अप्रूव्ड होने में कुछ दिन लग सकते हैं। अधिक समय लगे तो आपको बैंक मैनेजर से कांटेक्ट करना चाहिए।
Step 5. जैसे ही लोन को अप्रूवल मिल जाता है तो लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है
Note - ध्यान रहे लोन को लेने से पहले अपनी सभी जानकारियां अच्छे से चेक जरूर कर ले क्योंकि कोई एक गलत जानकारी भरने के कारण यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है और लोन अप्लाई करने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले।
ये भी पढें -
Mudra Loan Kya Hai? | मुद्रा लोन के लिए योग्यता, कागजात और अप्लाई कैसे करें? यहां जानें
Education Loan Kaise Le? : Education Loan Details in Hindi
लोन लेकर शुरू कर सकते हैं मुर्गी पालन का काम, यहां जानिए Poultry Farming Loan Kaise Le?
शादी के लिए कम पड़ रहा बजट, तो ले सकते हैं लोन, यहां जानें SBI Se Marriage Loan Kaise Le?
