

Business Loan in Hindi: अगर आप भी खुद का नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है या पहले से चल रहे व्यवसाय का विस्तार करना चाहता है तो आपके लिए बिजनेस लोन (Business Loan) एक बढ़िया विकल्प हो सकता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है कि Business Loan के लिए आवेदन कैसे करना है और इसकी पात्रता क्या होती है।
जानकारी का अभाव होने के चलते कई लोग Business Loan लेने से कतराते है। इसलिए हम इस लेख के माध्यम से आपको यह बतएंगे कि Business Loan Kaise Le? (How to Get business loan Hindi), बिजनेस लोन के लिए क्या प्रोसेस है? (What is the process for business loan?) और बिजनेस लोन के लिए कैसे आवेदन करें? (How to Apply for Business Loan in Hindi) लेकिन उससे पहले यह समझना जरूरी है कि Business Loan Kya Hai? तो आइए जानते है Business Loan in Hindi
Business Loan Kya Hai? | What is Business Loan in Hindi
Business Loan का शाब्दिक अर्थ व्यापारिक ऋण से लगाया जाता है, यानि की एक ऐसा लोन जिसे नया व्यापार शुरू करने या पहले से चल रहे व्यापार को आगे बढाने के लिए किसी वित्तीय संस्थान जैसे बैंक, फाइनेंस कंपनी इत्यादि से लिया जाता है। Business Loan एक ऐसा ऋण है जिसे विशेष रूप से व्यवसायिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लिया एवं दिया जाता है। इस ऋण को ऋणदाता को एक निश्चित समय में या किश्तों में ब्याज के साथ चुकाना पड़ता है |
Types of Business Loan in Hindi | बिजनेस लोन के प्रकार
- टर्म लोन
- वर्किंग कैपिटल लोन
- बिल (इनवॉइस) डिस्काउंटिंग
- लैटर ऑफ़ क्रेडिट
- पॉइंट ऑफ़ सेल
- ओवरड्राफ्ट लोन
Eligibility for Business Loan in Hindi | बिजनेस लोन के लिए जरुरी पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता सेल्फ-एम्प्लॉइड व्यक्ति होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 25 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक होना आवश्यक है।
- खुद का व्यवसाय कर रहा व्यक्ति बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
- उद्यमी प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां या पार्टनरशिप फर्में लोन ले सकते है।
- आवेदनकर्ता के पास 3 साल बिजनेस अनुभव होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की न्यूनतम वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये होनी चाहिए।
Documents for Business Loan in Hindi | बिजनेस लोन के लिए दस्तावेज
- आवेदन पत्र
- खुद प्रमाणित किये गए दस्तावेज जैसे मेमोरेंडम ऑफ़ एसोसिएशन/पार्टनरशिप डीड/ शॉप एस्टाब्लिश्मेंट सर्टिफिकेट इत्यादि।
- खुद प्रमाणित किये गए दस्तावेजों की लिस्ट में जमानती का पैन, आवेदनकर्ता का रिहायशी एवं व्यापारिक पता प्रमाण पत्र इत्यादि भी शामिल हैं।
- एक डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी मांगी जा सकती है।
- यदि मौजूदा बिज़नेस के लिए लोन मांगा जा रहा हो तो पिछले तीन वर्षों की इनकम टैक्स रिटर्न की प्रति भी मांगी जा सकती है।
- एक पंजीकृत चार्टेड अकाउंटेंट से प्रमाणित टर्नओवर की डिटेल एवं बिज़नेस के फायदे।
- एक साल की बैंक स्टेटमेंट भी मांगी जा सकती है।
Business Loan Interest Rates | बिजनेस लोन की ब्याज दरें
Business Loan पर Interest की बात करें तो वर्तमान में बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों द्वारा 14% से लेकर 22% तक ब्याज इस प्रकार के ऋणों पर लिया जा रहा है। जहां तक Business Loan के चुकता करने का सवाल है इस प्रकार का यह लोन अधिक से अधिक पांच वर्षों तक के लिए दिया जा रहा है। यहां कुछ प्रमुख बैंकों की ब्याज दरों की लिस्ट दी गई है।
- RBL बैंक - 19 % से शुरू
- यस बैंक - 17% से शुरू
- ICICI बैंक - 18% से शुरू
- HDFC बैंक - 16% से शुरू
- ऐक्सिस बैंक - 17% से शुरू
- कोटक महिंद्रा बैंक - 14% से शुरू
- IDFC फर्स्ट बैंक - 20% से शुरू
- हीरो फिनकोर्प - 18% से शुरू
- IIFL फाइनेंस - 18% से शुरू
- इंडीफी फाइनेंस - 18% से शुरू
- फुलर्टन फाइनेंस - 17% से शुरू
- लेंडिंगकार्ट फाइनेंस - 18% से शुरू
- नियो ग्रोथ फाइनेंस - 18% से शुरू
- टाटा कैपिटल फाइनेंस - 17% से शुरू
Business Loan Kaise Le? | How to Apply for Business Loan in Hindi
Business Loan Apply करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा उपलब्ध है। लेकिन दोनों ही स्थिती में आपको बैंक के चक्कर लगाने ही होंगे। क्योंकि लोन देने से पहले पहले बैंक सभी तरह की फॉर्मेलिटी करती है और आपको कई जगह दस्तखत करने होते है जिसके लिए बैंक का चक्कर लगाना ही पड़ता है।
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और Business Loan के ऑप्शन पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म भरे और सभी तरह के दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सबमिट कर दें। इसके बाद आपका आवेदन फॉर्म बैंक द्वारा चेक किया जाएगा। अगर आप लोन के पात्र होंगे तो बैंक आपके खुद संपर्क करके आगे का प्रोसेस बताएगी।
अगर आप चाहे तो डायरेक्ट बैंक में जाकर भी Business Loan के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए बैंक शाखा में जाएं और आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटैच करें और सबमिट कर दें। बैंक में आपको लोन एजेंट भी मिल जाएंगे जो आपकी मदद करेंगे। आप उनसे सलाह मशवरा करके लोन के लिए आराम से आवेदन कर सकते है।
ये भी पढें -
सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे लें? : How to Get the Cheapest Personal Loan?
Bajaj Finance Se Mahila Personal Loan Kaise Le? | Bajaj Finance Personal Loan For Women in Hindi
घर बनवाने के लिए लेना चाहते हैं लोन? तो ये 10 तरह के Home Loan आपके लिए हो सकते है मददगार
महिला उद्यमियों के लिए टॉप 5 बिजनेस लोन | Business Loan for Women Entrepreneurs
इमरजेंसी में आपको हैं पैसों की जरूरत? तो ये 5 तरह के 'शॉर्ट टर्म लोन' आपके लिए रहेंगे सबसे बेहतर
