आर्थिक

Best Post Office Scheme: पोस्ट आफिस की इन शानदार स्कीम में पैसा हो जाता है डबल, नहीं है कोई रिस्क

Ankit Singh
3 Jan 2022 9:25 AM GMT
Best Post Office Scheme: पोस्ट आफिस की इन शानदार स्कीम में पैसा हो जाता है डबल, नहीं है कोई रिस्क
x
Post Office Schemes in Hindi:.अगर आप बचत के लिए कोई नई प्लानिंग करने की सोच रहे है तो आपके के लिए पोस्ट ऑफिस की कुछ खास सेविंग स्कीम (Post Office Saving Schemes) फायदेमंद हो सकती है। तो आइए आपको बताते है 5 Best Post Office Scheme in Hindi

Government Saving Schemes in Hindi: जो भी लोग बिना रिस्क के अपने जमापूंजी को निवेश करना चाहते है वह आंख मूंद कर पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम (Post Office Savings Scheme) में पैसा लगाते है। सरकार की पोस्ट ऑफिस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। इसके अलावा आपको निवेश पर अच्छा रिटर्न भी मिलता है। इसलिए आज हम आपको डाकघर की 5 लोकप्रिय स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे है, जो आपकप लिए सबसे उपयुक्त साबित हो सकती है।

पहले ही बता दें कि जो स्कीम हम बता रहे है उनकी ब्याज दरों 2021 में नहीं बदली है, लेकिन 2022 के नई तिमाही के शुरुआत में इन योजनाओं की दरों की समीक्षा होगी, जिसके बाद ब्याज दरों में बदलाव किया जा सकता है।

5 Best Post Office Scheme in Hindi

1. Sukanya Samriddhi Yojana (सुकन्या समृद्धि योजना)

सरकार की यह योजना खासकर लड़कियों के लिए है। इस योजना की शुरुआत 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत की गई। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता या कानूनी अभिभावक बालिका के नाम से खाता खोल सकते हैं। एकाउंट ओपन करवाने के लिए बच्ची की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।

इस योजना के तहत बालिका के नाम से एक खाता खोला जा सकता है। इस योजना के पैसा दोगुना होने पर 9 साल तक समय लग जाता है। डाक घर की इस योजना में सबसे अधिक 7.60 फीसदी ब्याज मिलता है। इस योजना को लेने से माता-पिता या अभिभावक को सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट मिल जाता है।

2. Senior Citizens Savings Scheme (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना)

डाकघर की यह योजना खासकर वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक) के लिए ही है। 60 बर्ष से अधिक उम्र के लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना में न्यूनतम निवेश 1000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये है। फिलहाल में इस स्कीम में 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत जमा की गई राशि खाता खोलने के 5 साल बाद मैच्योर होती है। इस स्कीम पर मिलने वाला रिटर्न सरकार की तरफ से गारन्टीड हैं। इसमें भी सेक्शन 80C के तहत छूट मिलता है। इस योजना में आपके पैसे 9 साल में डबल हो जाएंगे। आर्मी से रिटायर 55 वर्षीय व्यक्ति भी इस योजना का लाभ उठा सकता है।

3. Public Provident Fund (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड)

इस योजना के तहत योगदान, ब्याज आय और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती हैं। फिलहाल डाक घर पब्लिक प्रॉविडेंट फंड खातों में जमा राशि पर 7.1% ब्याज मिल रहा है। PPF खाता को मिनिमम 500 रुपए से खोला जा सकता है, लेकिन बाद में आपको हर साल मिनिमम 500 रुपए जमा करना होता है।

PPF खातों में अधिकतम एक साल में 5 लाख रुपए तक ही जमा किए जा सकते है। इस स्कीम का लॉक्ड इन पीरियड 15 साल होता है। करीब 10 साल में इस योजना से आपका पैसा डबल हो जाता है।

4. Kisan Vikas Patra (किसान विकास पत्र)

यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जिसमें आपका पैसा 10 साल 4 महीने में डबल हो जाता है। इस योजना के तहत सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी दिया जाता है।

फिलहाल में इस इस योजना के तहत अभी 6.90 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। डाकघर की यह स्कीम के रिस्क बिल्कुल भी नहीं होता है, क्योंकि सरकार इसपर गारंटीड रिटर्न देती है।

5. National Savings Certificate (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में इस वक़्त 6.8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है लेकिन ब्याज की राशि इन्वेस्टमेंट पीरियड ओवर होने के बाद ही मिलती है। निवेश करने पर आप इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स बचा सकते हैं।

इस योजना में दस साल में आपकी राशि डबल हो जाएगी। इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये निवेश करना होगा। निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। NSC खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है।

ये भी पढ़ें-

Types of Fixed Deposits in Hindi | फिक्स्ड डिपॉजिट कितने प्रकार के होते है? FD के बारे में जानें सब कुछ

जीरो पेरसेंट झोखिम के साथ चाहते है हाई रिटर्न, तो ये रहे Top 5 Government Investment Schemes

Digital Gold Kya Hai? यह कैसे काम करता है | जानिए Benefits of Digital Gold in Hindi

Types of Savings Account in Hindi: सेविंग एकाउंट कितने तरह के होते है? विस्तार से समझिए

घर बनवाने के लिए लेना चाहते हैं लोन? तो ये 10 तरह के Home Loan आपके लिए हो सकते है मददगार

Next Story