आर्थिक

Fixed Deposit में निवेश करके पाना चाहते है सबसे बेहतर रिटर्न? तो जरूर करें इन 5 फैक्टर्स की जांच

Ankit Singh
9 Feb 2022 6:18 AM GMT
Fixed Deposit में निवेश करके पाना चाहते है सबसे बेहतर रिटर्न? तो जरूर करें इन 5 फैक्टर्स की जांच
x
FD Investment: अगर आप FD में निवेश करने का प्लान बना रहे है तो आपको कुछ फैक्टर्स पर ध्यान देना चाहिए, जिसकी मदद से आप अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

FD Investment: भारत में फिक्स्ड डिपाजिट को हमेशा से ही निवेश का सबसे सुरक्षित माना जाता है। ज्यादातर लोग अपने पैसों को लंबे समय तक FD में रखकर रिटर्न कमाना चाहते है। हालांकि आपको Fixed Deposit (FD) में इन्वेस्ट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। यहां हम आपको 5 फैक्टर बता रहे है जिसके जरिए आप अपने FD पर बढ़िया रिटर्न अर्जित कर सकते है।

1. बैंक की रेटिंग जांचे

यह बहुत कम लोग जानते है कि एजेंसियां ​​​​विभिन्न मापदंडों का टेस्ट करने के बाद ही बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को क्रिसिल और केयर जैसी क्रेडिट रेटिंग देती हैं। जिस भी वित्तीय संस्थान के पास CRISIL FAA+ या CARE AA रेटिंग है, उसे निवेश के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। तो अब अगर आप जब भी FD एकाउंट ओपन करने जाएं तो बैंक या वित्तीय संस्थान के क्रेडिट रेटिंग पर ध्यान जरूर दें। इस तरह से आप अपने इन्वेस्टमेंट के रिस्क को कम कर सकते है।

2. लोन की सुविधा जांचे

जब हमें पैसों की अचानक जरूरत पड़ती है, तो सबसे पहले लोन का ऑप्शन ही हमारे सामने आता है। क्या आपको पता है कि जब आप FD में निवेश करते हैं तो आपको अपने FD के बदले लोन लेने का ऑप्शन मिल जाता है। आप अपनी निवेश की गई राशि के 75 प्रतिशत के रूप में लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको FD पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट से 2 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होगा।

यह लोन आप तब तक ले सकते हैं जब तक आपकी FD की समय सीमा शेष है। अगर आपकी FD 10 साल के लिए है और आप दूसरे साल में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आप यह लोन आठ साल की अवधि के लिए ले सकते हैं।

3. सही वित्तीय संस्थान का चयन करें

जरूरी नहीं कि हर वित्तीय संस्थान FD एकाउंट ओपन करने के लिए सही हो। किसी भी वित्तीय संस्थान में FD अकाउंट खोलने से पहले सबसे पहले इसकी विशेषताओं और सेवाओं के बारे में जान लेना चाहिए। अगर आप अपने निवेश से बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो आप इन सभी बातों को ध्यान में रखकर FD अकाउंट खोलने का फैसला कर सकते हैं।

4. इंटरेस्ट रेट

फिलहाल में इस वक्त Fixed Deposit का इंटरेस्ट रेट 6.70 प्रतिशत है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 0.25 प्रतिशत का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलता है। बता दें कि FD पर दो प्रकार की ब्याज दरों के हिसाब रिटर्न दिया जाता है। पहला है संचयी (Cumulative) और दूसरा गैर-संचयी (Non-Cumulative) है।

संचयी मोड में आपका इन्वेस्टमेंट मैच्योरिटी पीरियड तक लॉक रहता है। टर्म एंड पर आपको इसके साथ जमा हुआ ब्याज मिलता है।

गैर-संचयी मोड में आप हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना एक फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि FD पर बेहतर इंटरेस्ट रेट प्राप्त करने के लिए अपने सहूलियत के हिसाब से इंटरेस्ट रेट मोड चुने।

5. FD की समय सीमा

आप अपने FD को जितने लंबे समय तक के लिए रखेंगे, आपको उतना ही ज्यादा बेहतर इंटरेस्ट रेट मिलेगा। उदाहरण के लिए, 10 साल के लिए FD का रिटर्न एक साल के लिए की गई FD से काफी ज्यादा है। आप 1 से 10 साल के लिए FD कर सकते हैं। यहां ये FD शॉर्ट टर्म (1 से 3 साल), मीडियम टर्म (3 से 5 साल) और लॉन्ग टर्म (5 से 10 साल) के लिए की जा सकती हैं।

ये भी पढें-

टैक्स बचाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है ELSS, जानिए आपको क्यों करना चाहिए इस स्कीम में निवेश

PPF vs NPS Investment: रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए कौन सी स्कीम है बेहतर? जानिए डिटेल

बच्चे के भविष्य के लिए पैसे बचाना चाहते हैं? तो खोल सकते है Minor PPF Account, जानें क्या है तरीका

Ankit Singh

Ankit Singh

    Next Story