आर्थिक

Bajaj Finance Se Car Loan kaise Le? | Bajaj Finance Car Loan Process in Hindi

Ankit Singh
3 Jan 2022 7:04 AM GMT
Bajaj Finance Se Car Loan kaise Le? | Bajaj Finance Car Loan Process in Hindi
x
Bajaj Finance Car Loan Process: अगर आपका भी कार खरीदने का सपना है और आपके पास अपने सपनों को पूरा करने के लिए पैसे नहीं है तो Bajaj Finance आपकी मदद करेगा। लेकिन Bajaj Finance Se Car Laon kaise Le? यह आपको नहीं पता तो पढ़ना जारी रखें।

Bajaj Finance Car Loan Process in Hindi: बजाज फाइनेंस का नाम तो अपने सुना ही होगा। बजाज फाइनेंस होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन समेत कई तरह के लोन (Loan) मुहैया करवाती है। लेकिन आज के इस पोस्ट में हम बताने वाले है कि Bajaj Finance Se Car Loan kaise Le? बजाज फाइनेंस से Car Loan लेना का प्रोसेस बहुत ही आसान है।

बता दें कि बजाज फाइनेंस से सस्ती EMI, कम इंटरेस्ट रेट और काम पेपर वर्क के साथ लोन मिल जाता है। तो चलिए जानते है कि आप Bajaj Finserv Car Loan कैसे ले सकते है? लोन के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी और लोन पर कितना ब्याज लगेगा।

Bajaj Finance Car Loan Features in Hindi | बजाज फाइनेंस कार लोन की विशेताएं

- बजाज फाइनेंस 20 लाख रुपए तक का कार लोन देता है।

- Bajaj Finserv 24 के भीतर कार लोन को आपके एकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।

- लोन चुकाने के लिए आपको 12 से लेकर 60 महीने तक का समय मिल जाता है।

- बजाज फिनसर्व पूरी पारदर्शिता के साथ लोन फीस और लोन से संबंधित सभी जानकारी देता है।

- बहुत ही काम डाक्यूमेंट्स के साथ आपको लोन मिल जाता है।

- अगर आप पहले से बजाज फिनसर्व से जुड़े है तो आपको प्री-अप्रूव्ड लोन तुरंत मिल जाएगा।

Documents for Car Loan | कार लोन के लिए दस्तावेज

  • KYC Documents
  • Passport Size Photograph
  • Bank Account Statement
  • Financial - Salary slip or ITR

Bajaj Finance Car Loan Eligibility in Hindi | बजाज फाइनेंस कार लोन की पात्रता

- लोन लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

- पिछले 1 साल से नौकरी करने वाला व्यक्ति ही लोन के अप्लाई कर सकता है।

- आवेदक की कमाई 25 हजार रुपये प्रति महीना होनी चाहिए।

- वाहन का न्यूनतम 11 महीनो का ट्रेक पुन: भुगतान रिकॉर्ड होना आवश्यक है।

- पिछले 2 वर्ष का ITR होना जरूरी है।

Bajaj Finance Se Car Loan kaise Le? | Bajaj Finance Car Loan Process in Hindi

- सबसे पहले आपको बजाज फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट www.bajajfinserv.in पर जाना होगा।

- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Product वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यही पर आपको Loan का ऑप्शन दिखाई देगा, ऊसर क्लिक करें।

- अब आपको लोन के कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, अब इसमें से आपको Loan Against Car पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने Car Loan की सभी डिटेल आएगी, उसे पढ़ने के बाद Apply Now पर क्लिक करें।

- इसके बाद Car Loan Application Form खुलकर आएगा, उसे भरने के बाद Next पर क्लिक करें।

- इसके साथ ही आपसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए भी कहा जाएगा। अगर आपके एप्लीकेशन और डाक्यूमेंट्स की जानकारी सही होगी तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।

Bajaj Finserv Customer Care Number

अगर आप Car Laon से संबंधित और अधिक जानकारी चाहते है तो आप Bajaj Finserv Call Support Number - +91 8698010101 पर कॉल कर सकते है।

ये भी पढें-

Self Employed Personal Loan क्या है? यह किसे मिलता है और इसके लाभ क्या है, जानें

Quick Loan Kya hai? | How to apply for quick Loan in Hindi

Personal Loan without Documents | डाक्यूमेंट्स के बिना पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें? यहां जानें तरीका

Features of Savings Account: बैंक एकाउंट खुलवाने से पहले जरूर जान लें बचत खाते की 10 विशेषताएं

घर बनवाने के लिए लेना चाहते हैं लोन? तो ये 10 तरह के Home Loan आपके लिए हो सकते है मददगार

Ankit Singh

Ankit Singh

    Next Story