विपुल अमृतलाल शाह लॉन्ग फॉरमेट वेब कंटेंट में करेंगे नई शुरुआत

मुंबई, 22 जनवरी । नए वेब कंटेंट फॉर्मेट के आने से कई निर्माता और फिल्मकार अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अधिक से अधिक अवसर तलाश रहे हैं। दिग्गज निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने भी एक लॉन्ग फॉरमेट वेब कंटेंट में अपनी शुरुआत की है और अब वह प्लेटफॉर्म की बारीकियों को समझने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
गुजराती थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने सिनेमाघरों, फिल्मों और टेलीविजन शो की दुनिया में सफलतापूर्वक अपने लिए जगह बना ली है। उन्होंने कई प्रमुख फिल्में और कुछ यादगार गुजराती थिएटर शो दिए हैं, जिसमें हॉलिडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, सिंह इज किंग, कमांडो फ्रेंचाइजी इत्यादि शामिल हैं।
उन्हें सिनेमा की दुनिया के सभी फॉर्मेट्स की समझ रखने वाले चुनिंदा भारतीय फिल्म निमार्ताओं में से एक गिना जाता है और अब वह लॉन्ग फॉरमेट वेब कंटेंट में भी अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं। दर्शकों को निश्चित रूप से इस फॉर्मेट में बनी उनकी परियोजनाओं का बेसब्री से इंतजार होगा।
अन्य खबरे
- कोविड-19 से उबरने के बाद अपेक्षा पोरवाल लौटी शूट पर, इस क्राइम थ्रिलर वेब शो में आएंगी नजर
-
अभिनेता एजाज व इमरान हैंकॉक वेब सीरीज सिस्टम अपडेट में आएंगे नजर !
-
फिल्म 'रश्मि राकेट' से प्रियांशु पैन्युली का फर्स्ट लुक रिलीज़, देखें तस्वीरें
-
Video: वरुण की दुल्हनिया नताशा दलाल और उनका परिवार, डेविड धवन अलीबाग के लिए हुए रवाना