Upcoming OTT Release Movies: दीवाली से पहले लगेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, ये फिल्में होगी रिलीज

Upcoming OTT Release movies: दीवाली का काउंटडाउन शुरू हो गया है। ऐसे में फिल्म मेकर्स से दिवाली से पहले दर्शकों को एंटरटेन करने का मन बनाया है। दीवाली से पहले और अक्टूबर के अंतिम फ्राइडे को कुछ धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। हालांकि सिनेमाघर खुल चुके है लेकिन कुछ मेकर्स ने अपनी फिल्मों को OTT पर ही रिलीज करने का प्लान बनाया है। तो आइए जानते है इस फ्राइडे कौन से वेब सीरीज और फिल्म OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होगी।
Upcoming Web Series and Films In Coming Friday
Hum Do Humare Do (हम दो हमारे दो)
यह फिल्म 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus HotStar) पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में राज कुमार राव (Raj Kumar Rao) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन अभिषेक जैन (Abhishek Jain) ने किया है।
Dybbuk: The Curse is Real (डिबुक- द कर्स इज रियल)
काफी दिनों बाद एक्टर इमरान हाशमी (Emran Hashmi) की फिल्म रिलीज होने वाली है। यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जो ज्यूस माइथोलॉजी से प्रेरित है। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ निकिता दत्ता से फीमेल एक्ट्रेस का किरदार निभाया है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म 'एजरा' की आधिकारिक रीमेक है।
Aafat-e-Ishq (आफत-ए-इश्क)
यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन इंद्रजीत नट्टोजी ने किया है। फिल्म में नेहा शर्मा (Neha Sharma) लीड रोल में हैं। यह फिल्म ज़ी5 (Zee 5) पर 29 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।
Girgit (गिरगिट) - वेब सीरीज
दीवाली से कुछ दिन पहले ही गिरगिट (Girgit) वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर दस्तक देने जा रही है। ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है जो 27 अक्टूबर को रिलीज होगी। सीरीज में तृप्ति खामकर, नकुल रोशन सहदेव, तानिया कालरा और अश्मिता जग्गी लीड रोल में हैं। इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का निर्देशन संतोष शेट्टी ने किया है।
Maradona: Blessed Dream (मैराडोना-ब्लेस्ड ड्रीम)
यह स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime video) पर 29 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। यह फुटबाल लीजेंड डिएगो मैराडोना (Diego Maradona) की बायोपिक है। इस फिल्म का निर्देशन एलेजेंद्रो आयमेता ने किया है। यह मुख्य रूप से स्पेनिश सीरीज़ है।
ये भी पढें-
ये मशहूर टीवी एक्ट्रेस हो चुकी है OOPS मोमेंट का शिकार, किसी का फिसला टॉप तो किसी की फटी पैंट
एक बार फिर वायरल हुई 'टप्पू' और 'बबिता जी' की ये खास तस्वीर, बाहों में बाहें डाले नजर आए कलाकार
Mahima Chaudhry ने किया बॉलीवुड का पर्दाफाश, कहा- काम से पहले पूछी जाती थी वर्जिनिटी