वेब-सीरीज

सिर्फ तीन OTT प्लेटफॉर्म्स , आज की तारीख में है जिनके 32 करोड़ सब्सक्राइबर्स ।

Janprahar Desk
15 Jun 2020 12:48 PM GMT
सिर्फ तीन OTT प्लेटफॉर्म्स , आज की तारीख में है जिनके 32 करोड़ सब्सक्राइबर्स ।
x
रिसर्च एजेंसी और ब्रोकरेज फर्म्स के मुताबिक सिर्फ यह 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जिनके अकेले के ही 32 करोड़ सब्सक्राइबर्स है। यह प्लेटफॉर्म्स है : हॉटस्टार ,नेटफ्लिक्स और ऐमेज़ॉन प्राइम वीडियो।

रिसर्च एजेंसी और ब्रोकरेज फर्म्स के मुताबिक सिर्फ यह 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जिनके अकेले के ही 32 करोड़ सब्सक्राइबर्स है। यह प्लेटफॉर्म्स है : हॉटस्टार ,नेटफ्लिक्स और ऐमेज़ॉन प्राइम वीडियो।
हाल ही में किए गए एक सर्वे के मुताबिक इन प्लेटफोर्म्स के ओपन rate डाटा से पता चला है कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान अमेजॉन के सब्सक्राइबर्स 47 % तक बड़े हैं और नेटफ्लिक्स के स्क्राइबर में 72% की बढ़ोतरी हुई है।
G-5 इंडिया के CEO, तरुण कटियाल के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान इन तीन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के एप्लीकेशन की डाउनलोडिंग में 41% तक बढ़ोतरी देखी गई है।

साथ में यह भी अनुमान लगाया गया है कि देश में सिनेमा से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का भविष्य सुनहरा होगा।

दिल्ली स्थित डिलाईट सिनेमा के मालिक ,आर के मल्होत्रा के अनुसार 1 साल में सिनेमा के कुल 271 करोड़ टिकट्स भेजे जाते हैं।
बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट, के अनुसार वर्ष 2019 में, बॉक्स ऑफिस का total revenue 4400 करोड़ रुपए था। और यदि इसकी तुलना OTT प्लेटफॉर्म की कुल कमाई से की जाए तो यह देखा गया कि वर्ष 2019 मे OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन रिवेन्यू ही सिर्फ 1200 करोड़ रुपए है।
2024 में यह 516 फ़ीसदी बढ़ सकता है ।इसकी पूरी संभावना जताई गई है ।जो की 7400 करोड़ रुपए होगा ।

ओटीटी प्लेटफॉर्म के द्वारा कमाए गए रेवेन्यू की बात की जाए तो यह सबसे ज्यादा 8 सालों (2010-2018) में बढ़ता हुआ नजर आया है। यह 2018 में 67.8 बिलियन US डॉलर पहुँच गया जो 2010 में सिर्फ 6.1 मिलियन US डॉलर हुआ करता था।

Next Story