वेब-सीरीज

क्या आपने अब तक नहीं देखी सस्पेंस और रोमांस से भरपूर ये टॉप इंडियन वेब सीरीज।

Janprahar Desk
11 April 2020 4:34 PM GMT
क्या आपने अब तक नहीं देखी सस्पेंस और रोमांस से भरपूर ये टॉप इंडियन वेब सीरीज।
x
21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है तो जाहिर है कि आप सभी अपने अपने घरों में कैद होंगे। घर में बैठकर आप पूरा दिन बोर हो रहे होंगे। तो आपको इस बोरियत से बचाने के लिए हम आपके लिए अपने इस लेख में कुछ टॉप सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज

21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है तो जाहिर है कि आप सभी अपने अपने घरों में कैद होंगे। घर में बैठकर आप पूरा दिन बोर हो रहे होंगे। तो आपको इस बोरियत से बचाने के लिए हम आपके लिए अपने इस लेख में कुछ टॉप सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए है। जो आप अमेजन या netlix पर देख सकते है। ये आपको यहां पर असानी से मिल जाएगी। अगर आपने इन टॉप वेब सीरीज को देखने नहीं देखा है तो लॉकडाउन में टाइम पास करने का ये एक अच्छा तरीका है। आइए जानते हैं उन टॉप वेब सीरीज के बारे में –

सैक्रेड गेम्स
सैक्रेड गेम्स भारत की सबसे मशहूर वेबसीरीज में से एक है। जिसका अबतक दो सीजन रिलीज किया जा चुका है। सैक्रेड गेम्स के दोनो सीजन आपको netflix और अमेजन पर असानी से मिल जाएगा। इस वेब सीरीज में आपको एक्शन, ड्रामा, भ्रष्टाचार देखने को मिलेगा। इसकी कहानी एक पुलिस और गैगेंस्टर की कहानी है। जिसमे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान मुख्य किरदार में नजर आए है।

क्या आपने अब तक नहीं देखी सस्पेंस और रोमांस से भरपूर ये टॉप इंडियन वेब सीरीज।

मिर्जापुर
मिर्जापुर भी एक क्राइम पर आधारित शानदार वेब सीरीज है। जिसमे आपको ढेर सारी एक्शन, सस्पेंस देखने को मिलेगा। इसकी कहानी को इस हिसाब से गढ़ी गई जो आपको अंत तक बाधें रखने को काम करती है। अगर आपने इसे नहीं देखा है तो जरूर देखे। ये आपको netflix और अमेजन पर आसानी से मिल जाएगी। इसकी शूटिंग लखनउ, गाजीपुर, जौनपुर और आजमगढ़ में की गई है।

क्या आपने अब तक नहीं देखी सस्पेंस और रोमांस से भरपूर ये टॉप इंडियन वेब सीरीज।

बर्ड आफ ब्लड
इमरान हाशमी की हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज बर्ड आफ ब्लड एक सस्पेंस ड्रामा है। इसके कुल सात एपिसोड है। ये आपको आसानी से netflix पर मिल जाएगी। इसकी कहानी एक होशियार एजेंट की है जिसका नाम कबीर आनंद है।

क्या आपने अब तक नहीं देखी सस्पेंस और रोमांस से भरपूर ये टॉप इंडियन वेब सीरीज।

कोड एम
टीवी की मशहूर अभिनेत्री जेनिफर विंगेट की कोड एम वेब सीरीज काफी दमदार है। इस सीरीज के जरिए जेनिफर ने डिजिटल की दुनिया में डेब्यू किया है। जिसका निर्माण आल्ट बालाजी के द्वारा किया गया है। इस वेब सीरीज के कुल आठ एपिसोड है। जेनिफर ने इसमे मोनिका मेहरा का किरदार निभाया है जो पेशे से आर्मी आफिसर है।

क्या आपने अब तक नहीं देखी सस्पेंस और रोमांस से भरपूर ये टॉप इंडियन वेब सीरीज।

ब्रीथ
आर माधवन की साल 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज ब्रीथ भारत की टॉप सीरीज में आती है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता की है जो अपने बेटे को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। जी हां कुछ भी किसी की जान तक ले सकता है। अगर आपने ये सीरीज नहीं देखी है तो जरूर देख डाले।

Next Story