
Viral Video: होली में आया नया ट्रेंड, ढोल पर बैठकर एक्ट्रेसेस ने किया डांस; एक बार जरूर देखें !

Viral Video: होली में आया नया ट्रेंड, ढोल पर बैठकर एक्ट्रेसेस ने किया डांस; एक बार जरूर देखें !
देशभर में होली की धूम रही है। इस साल की होली में आम आदमी ही नहीं, सेलेब्रिटीज भी होली के जोश में आ गए थे। किसी ने परिवार के साथ होली मनाई तो, किसी ने दोस्तों के साथ। लेकिन इस वक़्त सोशल मीडिया पर एक एक्ट्रेसेस का होली में किया गया डांस वायरल हो रहा है।
हर साल की तरह इस साल भी होली के दौरान टीवी और फिल्मी सितारों ने खूब धमाल मचाया। कई स्टार्स की एक दूसरे को रंग लगाते, पिचकारी खेलते और मस्ती करते हुए फोटोज और वीडियो सामने आए हैं। इनमें से सबसे मजेदार एक वीडियो है, जिसमें कुछ अभिनेत्रियां ढोल पर बैठकर डांस करने लगीं। इसमें सौंदर्या शर्मा, उर्वशी रौतेला और शर्लिन चोपड़ा जैसे नाम हैं।
होली पार्टी में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का एक अलग ही अवतार देखने को मिला। शर्लिन ड्रम पर बैठ गईं और डांस करने लगी। पार्टी में सभी ने एक-दूसरे पर रंग बरसाए। जब ढोल वादक ढोल बजा रहा था, तब शर्लिन और उर्वशी ढोल पर बैठी थी। और उन्होंने ढोल पर बैठकर डांस किया। रंग में रंगी शर्लिन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।