

Video: थम्स अप पानीपुरी वायरल......देखे वीडियो !
खाने के शौकीन अक्सर खाने के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, जो देखने वालों के मन में सनसनी पैदा कर देते हैं। सोशल मीडिया के बढ़ते चलन में इन दिनों कई अजीबोगरीब फूड कॉम्बो वीडियो सामने आ रहे हैं, जो यूजर्स को कभी खुश तो कभी गुस्सा दिलाते हैं। देश के सबसे मशहूर स्ट्रीट फूड पानीपुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला 'थम्स अप' पानीपुरी का लुत्फ उठाती नजर आ रही है और उस 'थम्स अप' पानीपुरी की तारीफ कर रही है।
Pani Puri lovers, here’s presenting Thump’s up Pani Puri…Shower your love with Thumbs down🤣🤣🤣 pic.twitter.com/Gjuo9c4PoE
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) February 9, 2023
वीडियो में पान पूरी में मसालेदार पानी या जलजीरा नहीं परोसा जा रहा है, बल्कि दुकानदार पानी पूरी में मसाले भरकर थम्स अप कोल्ड ड्रिंक परोस रहा है। इस वीडियो पर बहुत सारे कमेंट्स भी आ रहे है। कोई इस 'थम्स अप' पानीपुरी की तारीफ कर रहा है,तो कोई गुस्सा कर रहा है।