Oscars 2022: विक्की कौशल की 'सरदार उधम' और विद्या बालन की 'शेरनी' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट

94वें अकादमी अवॉर्ड्स (Academy Awards) के अयोजन की तौयारिया जोरो शोरो पर जारी है। हर साल भारतीय सिनेमा से भी कई फिल्मों को भी ऑस्कर के लिए चुना जाता है। इसी बीच यह खबर सामने आई है कि कुल 14 भारतीय फिल्मों को ऑस्कर 2022 के नॉमिनेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'सरदार उधम' (Sardar Udham) और विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म 'शेरनी' (Sherni) को भी चुना गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऑस्कर के जूरी मेंबर्स ने हाल ही में कोलकाता में 14 फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी थी। जिसके बाद 'Sardar Udham' और 'Sherni' को सलेक्ट किया गया है। सरदार उधम में सरदार उधम सिंह की कहानी बताई गई है जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के बदले के लिए एक ब्रिटिश अधिकारी को गोली मार दी। वहीं, फिल्म Sherniनमें विद्या बालन ने एक फोरेस्ट अधिकारी का किरदार निभाया था।
94वें ऑस्कर अवॉर्ड का यह समारोह अगले साल मार्च में आयोजित किया जाएगा। बीते साल कोरोना की वजह से यह फंक्शन वर्चुअली आयोजित किया गया था। हालांकि, इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स को पहले की तरह आयोजित किया जा सकता है। अगले साल 27 मार्च को 94वें अकादमी अवॉर्ड्स आयोजित किए जाने हैं।
गौरतलब है कि Sardar Udham में Vicky Kaushal की जगह Irfan Khan नजर आने वाले थे, लेकिन एक्टर के निधन के बाद Vicky Kaushal को कन्फर्म किया गया था। शूजित सरकार ने इस फिल्म का निर्देशन संभाला है। यह फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है।
वहीं, फिल्म Sherni में Vidhya Balan ने एक फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका निभाई है। शादी और एक अजीब सी जॉब के बीच फंसी विद्या का किरदार काफी दमदार दिखाया गया है। Vidya Balan फिल्म में इंसान और जानवर के बीच की दुश्मनी को खत्म करती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें-
आखिरकार नेहा कक्कड़ का प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा खुलासा; 'इंडियन आइडल' शो छोड़ने की वजह भी सामने आयी…
Bombay Times Fashion Week 2021: रैंप पर उतरे कई सितारें, हसीनाओं ने बिखेरा जलवा, देखें तस्वीर
Mahima Chaudhry ने किया बॉलीवुड का पर्दाफाश, कहा- काम से पहले पूछी जाती थी वर्जिनिटी
Sardar Udham Review in Hindi : आपको सीट पकड़कर बैठने पर मजबूर कर देगी फिल्म, पढ़ें पूरा रिव्यू