टेलीविज़न

YouTube पर सबसे ज़्यादा likes वाले गाने, जिनपर कभी आपने भी ठुमका मारा होगा।

Janprahar Desk
29 May 2020 6:45 PM GMT
YouTube पर सबसे ज़्यादा likes वाले गाने, जिनपर कभी आपने भी ठुमका मारा होगा।
x
हर साल 1 मिलियन से भी ज़्यादा गाने आते है, जानिए कौन से वो 5 गाने है जिन्हे सबसे पहले 1 मिलियन लाइक्स मिले। 

5. मखना 

In The Age Of Gully Boy, Should We Tolerate Disgustingly Sexist ...

यो यो हनी सिंह का गाना मखना अब तक यूट्यूब पर 270 मिलियन व्यूज पार कर चूका है। इस गाने को 1  मिलियन लाइक्स सिर्फ २३ घंटे में मिल गऐ थे। हनी सिंह का ये गाना 2018 के दिसंबर में आया था। ये गाना टी-सीरीज द्वारा लांच हुआ था जिसमे नेहा कक्कर , पिनाकी की भी आवाज़ है। ये बात तो सभ जानते है की हनी सिंह पॉप म्यूजिक के किंग है।और उनके काफी गाने हिट लिस्ट में आते है। 

4. परिचय 

Search YouTube channels - NoxInfluencer
किसी ने सोचा भी नहीं होगा की एक कॉमेडियन द्वारा लिखा और गया हुआ गाना इतना बड़ा हिट होगा।अमित भड़ाना एक यूट्यूब कॉमेडियन है।  अमित ने अपनी जीवन के संघर्षो, अपने पापा के गुज़र जाने और छोटी उम्र की मेहनत पर गाना लिखा। इस गाने में उन्होंने यूट्यूब और अपने फेन्स का भी शुक्रियादा किया था।  ये गाना 2019 की जनवरी का है जिसे अभी तक 60 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिले है।परिचय गाने को सिर्फ 17 घंटे में 1 मिलियन लाइक्स मिले थे।  लोगो ने गाने को काफी सराहा था।  

3. फ़िलहाल 

Filhaal Video: Akshay Kumar & Nupur Sanon Live The Pain Created By ...
बी प्राक का ये गाना सुपर डुपेर हिट था , इस गाने के बोल जानी के है और वीडियो में अक्षय कुमार थे।  इस गाने को आए हुए सिर्फ ६ महीने हुए है और इसे 789 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिले है।अब तो ये कहना गलत नहीं होगा की जानी-बी प्राक की जोड़ी हिट है। सिर्फ 15 घंटे में इसे 1 मिलियन लाइक्स भी मिले।  इस गाने ने इंडिया में रिकार्ड्स सेट किया है।  

2. भाई -भाई 

Salman Khan wishes fans Eid Mubarak with his new song Bhai Bhai as ...
सलमान खान ने 2020 में नई तरह ईदी दी और ये ईदी सबको इतने पसंद आई की सिर्फ 12 घंटे में इसे एक मिलियन लाइक्स मिल गए। सिर्फ 4 दिन में इसके 20 मिलियन व्यूज हो चुके है। इस गाने के बोल भाईचारे को प्रमोट करता है।  इसकी ख़ास बात ये है की ये पूरा गाना सलमान के फार्म हाउस में लोक डाउन के वक़्त शूट हुआ है।  

1. भुला दूंगा 

Sidharth, Shehnaz to feature in Darshan Raval's song 'Bhula Dunga ...
दर्शन रावल का हर गाना ख़ास होता है लेकिन ये गाना और ख़ास तब बना जब इसमें बिगबॉस हाउस कपल सीड-नाज़ वीडियो का हिस्सा बने।  इस गाने को सिर्फ 4 घंटे में 1 मिलियन लोगो ने पसंद किया और लाइक्स दिए।  पिछले २ महीने में इस गाने को 64 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल गए है।  बिगबॉस के घर से इस वीडियो तक, लोगो ने सिद्धार्थ और शहनाज़ गिल की जोड़ी को खूब पसंद किया है  और इसका फ़ायदा प्रोमोशंस में हुआ था। 

Next Story