टेलीविज़न

एक बार फिर वायरल हुई 'टप्पू' और 'बबिता जी' की ये खास तस्वीर, बाहों में बाहें डाले नजर आए कलाकार

Ankit Singh
23 Oct 2021 6:18 AM GMT
एक बार फिर वायरल हुई टप्पू और बबिता जी की ये खास तस्वीर, बाहों में बाहें डाले नजर आए कलाकार
x
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज अनादकत (Raj Anadkat) की अफेयर की खबरों के बाद ये एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसमें दोनों कलाकार एक दूसरे के बाहों में बाहें डाले नजर आए।

टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' ने कई सालों से TRP लिस्ट में टॉप 3 में कब्जा जमाया हुआ है। 13 साल से प्रसारित हो रहे इस शो ने लोगों को हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया है। यही कारण है कि इस शो से जुड़े सभी कलाकारों की वायरल तस्वीर भी इंटरनेट की सुर्खियां बन जाती है। अभी हाल ही में शो के मुख्य किरदारों में से एक बबीता जी (Munmun Dutta) और टप्पू (Raj Anadkat) के रियल लाइफ अफेयर ने सुर्खियां बटोरी थीं।

दोनों ही कलाकरों की तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही थी। जिसके बाद से दोनों के बीच अफेयर को लेकर चर्चा थी। जिसके बाद Munmun Dutta ने सोशल मीडिया पर ही सफाई देते हुए इसे झूठा करार दिया था। इस मामले पर Raj Anadkat ने भी सोशल मीडिया पर सफाई दी थी।

लेकिन एक बार फिर से Munmun Dutta और Raj Anadkat की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें दोनों बेहद करीब नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को उनके एक फैन पेज पर शेयर की गई है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि Munmun Dutta ने Raj Anadkat के हाथों में हाथ डाले हैं और दोनों स्माइल कर रहे हैं।

ऐसी तस्वीर देखने के बाद एक बार फिर Munmun Dutta और Raj Anadkat के अफेयर की चर्चा इंटरनेट पर शुरू हो गई है। लोग सोशल मीडिया लार अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि Munmun Dutta ने ऑरेंज और क्रीम कलर का फ्लोरल प्रिंट टॉप पहनी है। वहीं Raj Anadkat व्हाइट एंड ग्रे कलर की हुडी टीशर्ट में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। दोनों ही कलाकारों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है, तो वहीं कुछ ट्रोल करने वाले भी यहां नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

Mahima Chaudhry ने किया बॉलीवुड का पर्दाफाश, कहा- काम से पहले पूछी जाती थी वर्जिनिटी

Sardar Udham Review in Hindi : आपको सीट पकड़कर बैठने पर मजबूर कर देगी फिल्म, पढ़ें पूरा रिव्यू

4 फिल्में जिन्हें Shah Rukh khan ने कर दिया था रिजेक्ट लेकिन Aamir Khan के करियर की साबित हुई सबसे बड़ी हिट

Ankit Singh

Ankit Singh

    Next Story