
तारक मेहता का उल्टा चश्मा गोगी ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत, मिली थी जान से मारने की धमकियां!

नई दिल्ली- बीते दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गोगी का किरदार निभाने वाले समय शाह ने पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। साथ ही यह घटना उस समय की है जब वह शूटिंग से अपने घर बोरीवली स्थित बिल्डिंग के पास रात करीब 8:30 बजे आ रहे थे।
तभी उनके साथ कुछ लड़कों ने बदसलूकी की और उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे दी। अभी तक गुनहगारों की पहचान नहीं की जा सकी है। बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है और समय शाह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फुटेज की एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी अपने फैंस से सांझा की। यह वारदात बीते 27 अक्टूबर की है यह तीसरी बार है जब उनके साथ इस तरह के बदतमीजी की गई है।
समय शाह ने जो तस्वीर अपने अकाउंट पर शेयर की है उसमें एक बदमाश दिखाई दे रहा है साथ ही उन्होंने पूरी वारदात बताई जो उनके साथ उस दिन हुई। समय शाह ने इसमें लिखा- “ 2 दिन पहले यह आदमी मेरी बिल्डिंग में आया और बिना किसी कारण के मुझे गालियां देने लगा मुझे नहीं पता यह कौन है।
मुझे गालियां देने के पीछे उसकी क्या वजह है। उसने मुझे धमकी दी कि वह मुझसे मार देगा जो लोग भी मुझे मुझसे प्यार करते हैं, मैं उनके साथ यह जानकारी साझा कर रहा हूं मुझे लगता है कि अगर मेरे साथ कुछ भी हो जाता है तो यह मेरे और मेरे परिवार के लिए ठीक रहेगा। धन्यवाद।
समय शाह की मां द्वारा बताया गया के 15 दिन में यह तीसरी घटना है जब उनके साथ इस तरह की घटना हो रही है और वह इससे बेहद ही चिंतित हैं। समय शाह ने भी एक बातचीत के दौरान बताया की , रात तकरीबन 8:30 बजे मैं शूटिंग खत्म करके अपनी बिल्डिंग पर पहुंचा तभी अचानक एक शख्स मेरे पास आया और बेवजह मुझे गालियां देना शुरू किया। मैं इस घटना के बाद बेहद परेशान हूं।
पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों को जल्द से जल्द अपनी हिरासत में ले लेगी।
