

द कपिल शर्मा शो के नए सीजन (जो की जुलाई में शुरू होगा) के साथ सुनील ग्रोवर भी शो में वापसी करने जा रहे हैं। कपिल शर्मा शो के टीवी पर वापसी से कपिल और सुनील ग्रोवर साथ नजर आएंगे।दर्शकों को खूब हंसाने वाला शो द कपिल शर्मा शो अब बंद हो चुका है। शो के अचानक से ऑफ एयर हो जाने पर फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो द कपिल शर्मा शो नए फ्लेवर और क्रिएटिविटी के साथ जुलाई में वापसी करेगा। इस वापसी के साथ फैंस का दिल और खुश हो जाएगा जब कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर साथ में कॉमेडी करते नजर आएंगे।
कोईमोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह करवा रहे हैं। इसका एक कारण यह भी है कि सलमान खान और ग्रोवर में अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों का यही रिश्ता कपिल से भी है। अब बस दोनों को एक साथ फिर से दर्शक एक पर्दे पर देखना चाहते हैं और उनका यह सपना भी जल्द पूरा होने जा रहा है। जल्द ही ये दोनों लोगों को शो पर हँसाते नजर आएंगे।
अन्य खबरें
- भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा की बहन की शादी में रवि किशन ने ऐसे लगाए ठुमके के देखते रह गए बाराती, देखें वीडियो
-
टॉप 10 वेब सीरीज जिसको अगर आपने अब तक नहीं देखा तो कुछ नही देखा
-
नागार्जुन का ब्रह्मशास्त्र से शूटिंग हुआ खत्म,आलिया ने साझा की शूट की तस्वीर
-
मौनी रॉय के चिकनी कमर पे न जाने कितनों का दिल फिसल गया
-
आज AB DE VILLIERS हुए 37 के, जानिए उनकी कुछ खास उपलब्धियां...