खुलेआम आसमान के नीचे अपने दोस्त के साथ ये सब कर रही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ookltah Chashmah) एक पॉपुलर शो है। यह शो पिछले 12 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अपनी बेहतरीन फैमिली कॉमेडी के लिए यह शो बहुचर्चित है। ऐसे कई कलाकार जिन्होंने इस शो को छोड़ दिया है लेकिन इसके बाद भी उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है, फिलहाल में हम शो में सोनू का रोल निभाने वाली निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) की बात कर रहे है।
Nidhi Bhanushali ने शो ने सोनू का किरदार निभाया था, फिलहाल में वो शो का हिस्सा नहीं है लेकिन आज भी लोग उन्हें पुरानी सोनू कहकर बुलाते है। शो में सीधी साधी सोनू का किरदार निभाने वाली सोनू अब बोल्ड हो गई है, वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती है।
फिलहाल में Nidhi Bhanushali आपने दोस्त के साथ खुले आसमान के नीचे मस्ती करते हुए पाई गई है। दरअसल निधि में अपना एक नया यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिसका नाम 'गैडअबाउट पिलग्रिम' है। चैनल में सोनू ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ ट्रिप पर निकली है। इस दौरान दोनों कहके आसमान के नीचे सफर का आनंद ले रहे हैं।
वीडियो में Nidhi Bhanushali ने बताया कि उन्होंने यह सफर अपने दोस्त और एक पेट डॉग के साथ ये सफर शुरू किया है। एक तरफ जहां एक्ट्रेस अपनी छुट्टियों में जितना ग्लैमरस बन सकती हैं बनने की कोशिश करती हैं, लेकिन निधि भानुशाली।Nidhi Bhanushali) किसी घुमंतू की तरह नजर आ रही हैं।
बता दें कि Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में Nidhi Bhanushali ने आत्माराम भिड़े की बेटी सोनालिका यानी सोनू का किरदार निभाया था। अब वह किरदार पलक सिधवानी निभा रही है।
ये भी पढें-
सीरीज की संस्कारी भाभी ने मीडिया के सामने कर दिखाया एक्ट्रेस को किस, आग की तरह वायरल हो रहा वीडियो
Krrish 4 Update : जबदस्त एक्शन के साथ ही 'कृष 4' में आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे Hrithik Roshan