
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर कह दी यह बात।

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने बिग बॉस 13 का खिताब आसिम रियाज (Asim Riaz) को हराकर जीता था. ट्रॉफी जीतने के बाद उन्हें खूब बधाईयां मिलीं. अब देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर रिएक्शन दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है. सपना चौधरी के इस वीडियो को एक्टर विन्दु दारा सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उनके इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि विन्दु दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलाया था.
— Sidharth Shukla (@Realsidharth_Fc) February 27, 2020
:
Watch the original video and See how Akash Gupta manipulates and lies always…He is not unbiased at all he's acting like…Let's expose him and make it viral …He is just playing with Supporters#SidHearts #SidharthShukla @sidharth_shukla @RealVinduSing https://t.co/u1z5SxkUhS pic.twitter.com/SVxa660aY3
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस दौरान कहा: “मैंने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को देखते ही अपने परिवार से कहा कि यही जीतेगा.” उन्होंने शो के फिक्सड होने के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं होता बस लोगों को लगता है. सपना चौधरी ने इस दौरान आसिम रियाज (Asim Riaz) की भी तारीफ की. सोशल मीडिया पर हरियाणवी छोरी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on InstagramA post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on
बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी फिल्मों में तहलका मचाने के बाद बिग बॉस (Bigg Boss) में नजर आई थीं. बिग बॉस में उनकी पारी हंगामाखेज रही थी, और उन्होंने बिग बॉस में जमकर धमाल मचाया था. बिग बॉस से बाहर आने के तुरंत बाद ही उन्हें भोजपुरी सिनेमा में काम मिल गया. ‘बैरी कंगना’ में उनका स्पेशल नंबर काफी पॉपुलर रहा. इसके बाद सपना चौधरी ने पंजाबी मूवी में भी स्पेशल सॉन्ग किया. सपना चौधरी अब बॉलीवुड में भी एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं और उनकी पहली फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ थी.